UKPSC : आईटीआई प्रधानाचार्य भर्ती आवेदन में संशोधन के लिए आयोग ने दोबारा खोली विंडो..
UKPSC : ITI Principal Recruitment : आईटीआई प्रधानाचार्य भर्ती आवेदन में संशोधन करने के लिए आयोग दोबारा विंडो खोलने जा रहा है। आवेदन करने वाले बृहस्पतिवार से अपने आवेदन में संशोधन कर सकेंगे। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, राजकीय आईटीआई (ITI) में प्रधानाचार्य भर्ती के लिए 18 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन हुए थे।
ये भी पढिए : एम्स ऋषिकेश में कोविड स्क्रीनिंग ओपीडी की शुरुआत, संक्रमित मरीजों के लिए 6 बेड रिजर्व..
मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी को छोड़कर बाकी में हो सकता संशोधन | UKPSC : ITI Principal Recruitment
अब अभ्यर्थी 28 दिसंबर से छह जनवरी तक अपने आवेदन में संशोधन या गलती सुधार कर सकते हैं। मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी को छोड़कर बाकी में संशोधन हो सकता है। एक बार एडिट होने के (UKPSC) बाद वही डाटा अंतिम माना जाएगा।
श्रेणी या उपश्रेणी में परिवर्तन करने पर अभ्यर्थी को विज्ञापन में दी गई दरों के हिसाब से शुल्क भी देना होगा। एक बार संशोधन के बाद किसी भी दशा में ऑनलाइन प्रविष्टियों में परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा।
ये भी पढिए : नए साल पर प्रदेशभर में 24 घंटे खुलें रहेगें सभी होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे..