Tragic accident in Dehradun : दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा सरकारी राशन से लदा ट्रक..

0
Tragic accident in Dehradun

Tragic accident in Dehradun : देहरादून के हरिपुर- क्वानू- मीनास मोटर मार्ग पर गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क का पुश्ता बैठने से मेलीथ क्वानू के पास सरकारी राशन से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया। बता दे ट्रक के नीचे दबने से अल्मोड़ा निवासी चालक की मौके पर ही मौत हो गई। राजस्व पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए उप जिला अस्पताल विकासनगर भेज दिया है।

ये भी पढिए : उत्तराखंड में कोहरे का प्रकोप, यातायात पर पड़ रहा असर, बस, ट्रेन, और फ्लाइट हो रहे लेट..

FCI के गोदाम से सरकारी राशन लेकर त्यूणी जा रहा था ट्रक | Tragic accident in Dehradun

बताया जा रहा कि गुरुवार सुबह विकासनगर स्थित FCI के गोदाम से सरकारी राशन लेकर एक ट्रक त्यूणी जा रहा था। इस दौरान मेलीथ क्वानू के पास ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिर गया। ट्रक के पलटने के दौरान चालक छिटककर बाहर गिरा और ट्रक के नीचे आ गया। ट्रक के नीचे दबने से चालक ने मौके पर ही मौत हो गई।

सड़क का पुश्ता बैठने से अनियंत्रित होकर खाई में गिरा ट्रक | Tragic accident in Dehradun

सूचना पाकर मौके पर पंहुची राजस्व पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने ट्रक चालक के शव को 300 मीटर गहरी खाई से बाहर निकाला। वहीं राजस्व उप निरीक्षक आईडी शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान अल्मोड़ा जिले के जैती गांव निवासी त्रिलोक सिंह उम्र 40 पुत्र देव सिंह के रूप में हुई है।
मृतक के परिजनों को सूचना भेज दी गई है। राजस्व उप निरीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया में सड़क का पुश्ता बैठने के चलते ट्रक के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने की बात सामने आई है।

ये भी पढिए : एम्स ऋषिकेश में कोविड स्क्रीनिंग ओपीडी की शुरुआत, संक्रमित मरीजों के लिए 6 बेड रिजर्व.

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X