Breaking: गंगा में बहे दून के दो युवक, सर्च ऑपरेशन जारी..
ऋषिकेश: गंगा नदी में हो रहे हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं आये दिन इस तरह की घटनाओं की सूचना प्राप्त हो रही हैं। वहीं कल शाम ऋषिकेश के शिवपुरी इलाके में देहरादून से घूमने आए दो दोस्त नहाते समय गंगा में बह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने दोनों की तलाश शुरू कर दी है फिलहाल युवकों का कुछ भी पता नहीं चला। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को देहरादून निवासी आकाश रौतेला उम्र 25 वर्ष और मोहम्मद तैय्यर उम्र 35 वर्ष शिवपुरी में घूमने के लिए आए थे।
Read Also- एनएसओ सर्वे रिपोर्ट: 10वें नंबर पर उत्तराखंड, इन मुद्दों पर गरमाई राजनीति..
रविवार शाम करीब 5:00 बजे दोनों दोस्त गंगा में नहाने के लिए गए थे। गंगा में नहाने के दौरान आकाश अचानक बहने लगा तो उसे बचाने के लिए तैय्यर भी गंगा में कूद गया। देखते ही देखते दोनों बह गए देर रात तक पुलिस और एसडीआरएफ में सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन दोनों युवकों का कहीं पता नहीं चला। आज फिर से दोनों युवकों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। शिवपुरी चौकी प्रभारी ने बताया कि सोमवार सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। आकाश के परिजन ऋषिकेश पहुंच चुके हैं। खबर मिलने के दोनों के परिजनों में कोहराम मच गया है।
Read Also- हौसला: पहाड़ का घमंड किया चकनाचूर, काट डाली 2KM रोड। बने उत्तराखंड के मांझी..