“महिलायें एवं आत्मनिर्भर भारत” विषय पर आयोजित होगा दो दिवसीय सेमिनार..

0
Two-day seminar will be organized on the topic Women and Self-reliant India. Hillvani News

Two-day seminar will be organized on the topic Women and Self-reliant India. Hillvani News

उत्तरकाशीः राम चन्द्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा माह अगस्त के दिनांक 26 एवं 27 को दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। यह सेमिनार आज़ादी के अमृत महोत्सव योजना के तहत आई.सी.एस.एस.आर. (इंडियन काउंसिल ऑफ सोशल साइंस रिसर्च) द्वारा प्रायोजित है तथा सेमिनार का विषय है “महिलायें एवं आत्मनिर्भर भारत।” इस सेमिनार में दिल्ली, लखनऊ, गाज़ियाबाद, मेरठ, देहरादून, गोपेश्वर, नैनीताल एवं ऋषिकेश आदि स्थानों से अनेक प्रोफेसर्स एवं कुशल प्राध्यापक वक्ता के रूप में शामिल होने वाले हैं एवं देश के विभिन्न शैक्षणिक प्रतिष्ठानों से शोधार्थी भी सेमिनार में अपने शोध पत्र प्रस्तुत करने हेतु एकत्रित होने वाले हैं।

यह भी पढ़ेंः धामी कैबिनेट की आज होगी अहम बैठक, इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी..

दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के ब्राऊचर का महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. सविता गैरोला द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया साथ ही सेमिनार की संयोजिका डॉ. दीपिका, सह संयोजक डॉ. दिवाकर बुद्धा एवं सेमिनार के कार्यकारिणी सदस्यों को सेमिनार की सफलता के लिए शुभकामनाएं भी प्रदान की। इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य प्रो. वसंतिका कश्यप,डॉ. डी.डी. पैन्यूली, डॉ. आकाश चंद मिश्र, डॉ. कमल कुमार बिष्ट, डॉ. एम.पी. तिवारी, डॉ. तिलक राम प्रजापति, डॉ. जयलक्ष्मी रावत, डॉ. आराधना चौहान, डॉ. लोकेश सेमवाल, डॉ. गणेश चंद आदि भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ेंः आफत की बारिश, चिरबटिया में बारिश ने मचाई तबाही। लोगों को सुरक्षित स्थानों में किया जा रहा शिफ्ट..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X