उत्तराखंडः शहीद नंदन सिंह चम्याल का घर पहुंचा पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए उमड़े लोग..

0
The body reached the house of Shaheed Nandan Singh Chamyal. Hillvani News

The body reached the house of Shaheed Nandan Singh Chamyal. Hillvani News

जम्मू के पहलगाम में 16 अगस्त को आईटीबीपी (भारत तिब्बत सीमा पुलिस) के जवानों की बस के खाई में गिरने से घायल सूबेदार मेजर नंदन सिंह चम्याल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो परिजन बिलख उठे। आईटीबीपी के सूबेदार मेजर नंदन सिंह ने श्रीनगर के अस्पताल में सोमवार रात 11:30 बजे को अंतिम सांस ली। घटना के बाद से परिवार में मातम छा गया। सूबेदार मेजर के शव को देवीधुरा भेजने से पूर्व श्रीनगर में आईटीबीपी अधिकारियों ने सलामी दी। उनके शहीद होने की खबर मिलने के बाद ही देवीधुरा क्षेत्र में मातम छा गया।

यह भी पढ़ेंः धामी कैबिनेट की आज होगी अहम बैठक, इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी..

देवीधुरा के पखोटी गांव के निवासी सूबेदार मेजर नंदन सिंह चम्याल (50) आईटीबीपी की चौथी बटालियन में अरुणाचल प्रदेश में तैनात थे। डेढ़ महीने से उनकी ड्यूटी अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा में थी। अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी के बाद चंदनवाड़ी से पहलगाम जाते समय बस खाई में गिरने से छह जवानों की मौके पर ही मौत हो गई थी और 30 जवान जख्मी हुए थे। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल चम्याल का श्रीनगर में इलाज चल रहा था लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। वे अपने पीछे माता-पिता के अलावा दो पुत्र और दो बेटियों को छोड़ गए हैं।

यह भी पढ़ेंः आफत की बारिश, चिरबटिया में बारिश ने मचाई तबाही। लोगों को सुरक्षित स्थानों में किया जा रहा शिफ्ट..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X