मांग: जिला शिक्षा कार्यालय चल रहा कछुए की चाल, डीएलएड प्रशिक्षितों में रोष ..

0

देहरादून: विगत 6 अगस्त से ज्यादा समय से निदेशालय में धरनारत डायट प्रशिक्षितों ने बार बार विभागीय अधिकारियों से मिलने के बाद कल निदेशक प्रारम्भिक ने जिला शिक्षा अधिकारियों को भर्ती के सम्बंध में लेटर जारी कर दिया है। ज्ञात हो कि विगत 1 सितंबर को कोर्ट से भर्ती पर स्टे हटने के बाद माननीय शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने 20 दिनों के अंदर प्रशिक्षितों को नियुक्ति देने का वादा किया था जिसके चलते लगातार विभागीय अधिकारियों पर दबाव बनाकर नियुक्ति का रास्ता साफ किया। डायट संघ के सहसचिव शुभम पंत ने बताया कि लगातार विभागीय अधिकारियों से सम्पर्क कर भर्ती मामले का संज्ञान लेने की क़ोशिश कर रहे हैं और उन्हें सम्बंधित अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि शिक्षक भर्ती पर कार्यवाही हो रही है। हम विगत एक महीने से निदेशालय में लगातार धरनारत है परन्तु जब तक नियुक्ति पत्र नहीं मिल जाता तब तक लगातार निदेशालय में डटे रहेंगे। इसलिए हम यही मांग करते हैं कि विभाग जल्द ही समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित कर मंत्री जी के वादे को जिसमें उन्होंने 20 सितंबर तक तय समय सीमा में पूर्ण कर हमें विद्यालयों में सेवा का अवसर प्रदान करें।

Read More- बड़ी खबर: मुख्यमंत्री ने मनाया अपना जन्मदिन, प्रदेश के युवाओं को दिया बड़ा तोहफा..

डायट रुद्रप्रयाग से आये डाइट डीएलएड संघ के विधि प्रभारी धर्मेन्द्र रावत ने बताया कि दुर्गम इलाकों से यहाँ हमारे साथी इकट्ठा हुए है सिर्फ इसलिए कि 2 वर्षों से जो बेरोजगारी का दंश हम झेल रहे हैं उससे विभाग हमें मुक्ति दिलाएं। सचिवालय स्तर से आदेश जारी होने के बाद निदेशालय से जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किये जा चुके हैं। लेकिन जिला शिक्षा अधिकारियों ने आठ महीने समाप्त होने के बाद भी टंकण का कार्य कई जिलों में पूरा नहीं हुआ  है। ऐसे में प्राथमिक शिक्षक भर्ती कैसे पूरी होगी और विभाग को मंत्री जी के वादे अनुसार तय समय पर भर्ती को पूर्ण करना चाहिए ताकि हम भी विद्यालयों में जाकर सेवा प्रदान कर सके और हमें पूर्ण विश्वास है कि जल्दी ही विभाग द्वारा नियुक्ति पत्र जारी कर विद्यालयों में अपनी सेवा देने का अवसर प्राप्त होगा।

Read More- चारधाम यात्रा: हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, कुछ प्रतिबंधों के साथ लगी रोक हटी..

भीमताल डायट से आये प्रशिक्षित राकेश सिंह राणा का कहना है कि हमारी विभाग से गुजारिश है कि कोरोना की तीसरी लहर का डर लगातार बढ़ता जा रहा है इसलिए उससे पहले हमारी भर्ती को पूर्ण कर विभाग हम डायट प्रशिक्षितों पर उपकार करे। मंत्री जी के वादे के बाद हमने क्रमिक अनशन की समाप्ति की घोषणा करदी थी किंतु नियुक्ति मिलने तक धरना जारी रहेगा। अगर विभाग ने जल्दी इस पर कार्यवाही कर कोई सकारात्मक परिणाम नहीं दिया तो पुनः धरना को उग्र रूप देने पर हम मजबूर होंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी। हम शासन व प्रशासन से गुहार करते हैं कि जल्दी ही हमारी भर्ती पूरा कर हमें नियुक्ति पत्र प्रदान करें। आज धरने में हिमांशु जोशी, शुभम पंत, दीक्षा राणा, मन्नू सरोज, प्रकाश  दानू, स्वाति शर्मा, संदीप, मदन फर्त्याल, नवीन कंडियाल, दीपक बिष्ट, मनोज राणा, अमरदीप, गौरव रावत, पंकज डंगवाल, गौरव यादव, मानवेन्द्र भंडारी, संदीप थपलियाल, राजेन्द्र भट्ट, दीपक रावत, तृप्ति जोशी, दीपिका, अनूप बिष्ट,रजत, नितिन, नीतीश, मुकेश चौहान, गुंजन रावत,अखिलेश आदि शामिल रहे।

Read More- तबादले: देर रात्रि बंपर ट्रांसफर, 19 पीसीएस अधिकारियों के कार्यभार में बदलाव..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X