बड़ी खबर: मुख्यमंत्री ने मनाया अपना जन्मदिन, प्रदेश के युवाओं को दिया बड़ा तोहफा..

0

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तिलक रोड स्थित बाल वनिता आश्रम में जाकर बच्चों के साथ अपना जन्म दिवस मनाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण किया एवं बच्चों को मिष्ठान वितरण किया। मुख्यमंत्री ने बाल वनिता आश्रम के सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सभी बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। उन्होंने कहा की मुझे पूरी उम्मीद है कि ये बच्चे जिस भी कार्य क्षेत्र में जाएंगे अपना और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

Read Also- चारधाम यात्रा: हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, कुछ प्रतिबंधों के साथ लगी रोक हटी..

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने जन्मदिन पर उत्तराखंड के युवाओं को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने प्रतियोगी परीक्षाओं में आवेदन करने वाले युवाओं को निशुल्क आवेदन करने की सौगात दी है। 31 मार्च 2022 तक बेरोजगार युवाओं को आवेदन शुल्क से राहत देने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है। मुख्यमंत्री धामी का कहना है कि लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और प्राविधिक शिक्षा परिषद, चिकित्सा सेवा बोर्ड व अन्य चयन संस्था के माध्यम से जो भी भर्ती की जाएंगी उनमें आवेदन करने वाले युवाओं से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

Read Also- तबादले: देर रात्रि बंपर ट्रांसफर, 19 पीसीएस अधिकारियों के कार्यभार में बदलाव..

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर घोषणा की कि कोविड-19 से वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 में रोजगार एवं अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। अब चयन संस्थाओं द्वारा भर्ती के लिए आमंत्रित आवेदन पत्रों हेतु लिए जाने वाले शुल्क के व्यय भार से आवेदकों को मुक्त करने हेतु 31 मार्च, 2022 तक आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा। उन्होंने युवाओं को ऐसा तोहफा दिया जिसकी युवाओं को लंबे समय से दरकार थी और इसकी मांग भी चल रही थी। आज मुख्यमंत्री ने प्रतियोगी परीक्षाओं में आवेदन करने वाले युवाओं को निशुल्क आवेदन करने की सौगात दे दी है।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X