हादसाः यहां गहरी खाई में गिरा ट्रक, 3 लोगों की दर्दनाक मौत..
पौड़ी-देवप्रयाग मार्ग पर बीती देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक ट्रक के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। ट्रक में तीन लोग सवार थे। जिनमें से एक का शव मिलने के बाद दो शवों को निकालने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। जानकारी के मुताबिक सुबह दुर्घटना का जानकारी मिलने पर एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। देर तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद पुलिस को एक शव मिला था। सुबह से फिर दोबारा से रेस्कयू कार्य किया गया।
यह भी पढ़ेंः गृह मंत्री अमित शाह से भी मिले मुख्यमंत्री धामी..
जानकारी के मुताबिक ट्रक देवप्रयाग से पौड़ी जा रहा था कि तभी देवप्रयाग सौड में ढाबे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रेस्क्यू अभियान काफी देर तक चला। जिसके बाद एक शव की बरामदगी हुई। जबकि दो शव ट्रक के भीतर ही फंसे रहे। दोनों शवों को ट्रक को काटकर निकाला गया। थाना बाह बाजार प्रभारी सुनील पंवार ने बताया कि जहां शव गिरे हैं, वहां पहुंचना काफी मुश्किल भरा है। एक शव को तो निकाल लिया गया। बाकी दोनों शवों को ट्रक से निकालने के लिए उसको गैस कटर से काटना पड़ा।
यह भी पढ़ेंः सीएम धामी ने की पीएम मोदी से मुलाकात…