दर्दनाक हादसा: यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोगों की मौत..
उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद से दुखद हादसे की खबर सामने आई है। जहां पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में चालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी के गजोली-भंकोली मोटर मार्ग पर यूटिलिटी वाहन संख्या यूके 013/ 0017 अचानक सड़क से नीचे 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। वाहन में तीन लोग सवार थे। जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: साल की आखिरी मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी ने कही ये बड़े बातें..
सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। वाहन में शांतिलाल पुत्र बालम लाल उम्र 45 वर्ष निवासी भंकोली, जसपाल सिंह पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र उम्र 35 वर्ष निवासी भंकोली तहसील भटवाड़ी जनपद उत्तरकाशी, वाहन चालक बृजमोहन लाल पुत्र सूरज लाल उम्र 39 वर्ष निवासी अगोड़ा सवार थे। जिनकी मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है उक्त वाहन भंकोली से अगोड़ा के तरफ जाते समय पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण अचानक अनियंत्रित होकर रोड से लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।
यह भी पढ़ें: मौसम अपडेट: पहाड़ी जिलों में बर्फबारी के आसार, राज्य में तापमान अभी और गिरेगा..