Transport Corporation of Uttarakhand : परिवहन निगम के महाप्रबंधक ने घने कोहरे में बसों को सुरक्षित स्थान पर रोकने के दिए आदेश..
Uttarakhand Transport Corporation has become alert : उत्तराखंड परिवहन निगम मैदानी मार्गों पर घने कोहरे के दौरान हो रहे दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए सतर्क हो गया है। इसको लेकर परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन की ओर से आदेश दिए गए हैं कि अदृश्यता की स्थिति में बसों का संचालन न कराया जाए। आदेश में कहा गया कि सामान्य कोहरा होने की स्थिति में बसों का संचालन नियंत्रित गति पर किया जाए। बस संचालन के दौरान चालक किसी भी तरह के नशे का सेवन न करें।
ये भी पढिए : देहरादून : CISF उपनिरीक्षक के साथ अभद्रता करने वाली महिला यात्री को डोईवाला पुलिस ने किया गिरफ्तार..
बस के फ्रंट शीशों की सफाई का चालक ध्यान रखें | Uttarakhand Transport Corporation
डिपो से मार्ग पर जाने वाली बसों की हैलोजन हेडलाइट व फाग लाइट समेत वाइपर, ब्रेक, हार्न आदि की जांच की जाए और तकनीकी खराबी होने पर बस को न भेजा जाए। बस के फ्रंट शीशों की सफाई का चालक ध्यान रखें। अत्यधिक घना कोहरा होने की स्थिति में चालक बस संचालन न करें एवं सुरक्षित स्थान पर बसों को खड़ा कर अपने डिपो के अधिकारियों को सूचित करें। सभी डिपो के प्रबंधकों को आदेश दिया गया कि बसों की तकनीकी जांच की दैनिक रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जाए।
बसों में फाग लैंप और हैलोजन लाइट लगाने के आदेश भी दिए गए | Uttarakhand Transport Corporation
गुप्ता परिवहन निगम के मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता ने सभी डिपो और कार्यशाला अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि तकनीकी जांच की दोहरी व्यवस्था के बिना किसी बस को मार्ग पर न भेजा जाए। तकनीशियन की ओर से बस को दुरुस्त करने के बाद अधिकारी भी बस की विस्तृत जांच करें और उसके बाद ही उसे मार्ग पर भेजें। कोहरे के दौरान बस संचालन के लिए सभी बसों में फाग लैंप और हैलोजन लाइट लगाने के आदेश भी दिए गए।