उत्तराखंड पुलिस महकमे में हुए तबादले, पढ़िए किसको कहां की मिली कमान..

0
SSP transferred 66 policemen

Transfers in Uttarakhand Police Department : उत्तराखंड पुलिस महकमे में आखिरकार लंबे समय से प्रस्तावित बड़े स्तर पर तबादले हो गए है। बता दे सुखबीर सिंह नायक आईआरबी नैनीताल से पुलिस उपमहानिरीक्षक अधिसूचना बनाए गए हैं। अल्मोड़ा के कप्तान रहे रामचंद्र राजगुरु को आईआरबी प्रथम रामनगर लाया गया है।

ये भी पढिए : रुद्रप्रयाग : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चेस्ट फिजिशियन तैनात, मरीजों को मिलेगा बेहतर इलाज..

इनको मिली यहां कमान | Transfers in Uttarakhand Police Department

देवेंद्र पींचा अल्मोड़ा के नए कप्तान होंगे जबकि अजय गणपति कुमार पुलिस अधीक्षक रेलवे से चंपावत जिले के नए कप्तान बनाए गए हैं। कमलेश उपाध्याय जो कि एसपी देहात देहरादून के पद पर तैनात थी, अब वह देहरादून में ही पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था बनाई गई है। इनकी तैनाती पुलिस मुख्यालय पर होगी। राजधानी की एसपी सिटी रही सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक रेलवे हरिद्वार बनाई गई है।

प्रमोद कुमार पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून बनाए गए हैं। वहीं लोक जीत सिंह सीबीसीआईडी से पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून के पद पर तैनाती पाने में सफल रहे। इसके अलावा पंकज गैरोला को एसपी क्राइम हरिद्वार की कमान मिली। वहीं मनोज ठाकुर एएसपी हरिद्वार के पद से खंड अधिकारी सीआईडी देहरादून के पद पर लाए गए है।

ये भी पढिए : उत्तराखंड शासन में बड़ा फेरबदल.. कई अधिकारियों के हुए तबादले, आदेश जारी..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X