दुःखद: देवभूमि के जवान की कोटा में दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम। आज पहुंचेगा शव..

0
hillvani-martyr-Uttarakhand

चंपावत: उत्तराखंड राज्य से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहाँ राज्य के चंपावत जिले के लोहाघाट से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है जहां गोरखा नगर के रहने वाले सेना के जवान की हादसे में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार को राजस्थान में हुआ जब सेना का जवान 1 महीने की छुट्टी लेकर घर आ रहा था। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना के मुताबिक गोरखा नगर निवासी गौतम बहादुर उम्र 33 वर्ष पुत्र स्वर्गीय मनोज बहादुर तीन कुमाऊं रेजीमेंट कोटा राजस्थान में तैनात थे।

यह भी पढ़ें: डायबिटीज से जा सकती है आंखों की रोशनी, नाजुक आंखों के लिए ये सावधानियां हैं जरुरी..

जवान गौतम बहादुर बुधवार को अपनी रेजिमेंट से 1 महीने का अवकाश लेकर अपने घर छुट्टी के लिए आ रहे थे और ट्रेन में सवार थे। मृतक सेना के जवान के चाचा लाखन बहादुर के अनुसार सेना मुख्यालय से मिली जानकारी पर उन्होंने बताया कि गौतम ने देहरादून तक ट्रेन में रिजर्वेशन किया था। वह घर की ओर आ रहे थे तो, कोटा रेलवे स्टेशन में दो ट्रेनें लगी हुई थी, जिसमें से गौतम एक ट्रेन में बैठ गए। जैसे ही ट्रेन चलने लगी तो उन्हें पता चला कि वह गलत ट्रेन में बैठ गए हैं, तो वह आनन-फानन में ट्रेन से उतरने का प्रयास करने लगे।

यह भी पढ़ें: कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट की भारत में दस्तक, 2 मिले पॉजिटिव। 29 देशों में मिले 373 मामले..

इस बीच जवान गौतम बहादुर का बैग ट्रैन के दरवाजे के कुंडे में ही फंस गया और वह प्लेटफार्म में गिरकर ट्रेन के साथ घसीटते हुए चले गए, जिससे उनकी मौत हो गई। परिजनों को मिली सूचना के मुताबिक सेना के जवान गौतम का पार्थिव शरीर कोटा से रवाना हो चुका है, जो आज शुक्रवार दोपहर तक लोहाघाट पहुंचेगा जिसके बाद अंतिम संस्कार किया जायेगा। वहीं सूचना पर परिवार में कोहराम और क्षेत्र मे शोक की लहर फैल गई है।

यह भी पढ़ें: Health Tips: सर्दियों में सूखी खांसी से हो गए हैं परेशान? आजमाएं ये घरेलू उपाय, दिलाएंगे आराम..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X