हादसा: ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक की जबरदस्त टक्कर, 2 युवाओं की मौत 2 गंभीर घायल..

0


हरिद्वार: जनपद केलक्सर रुड़की रोड पर ट्रक से ट्रैक्टर की जबरदस्त टक्कर हुई है। इस जबरदस्त भिड़ंत होने के बाद 25 फीट ऊंचे सोलानी पुल से नीचे गिरने से दो युवकों की मौत हो गई और दो गंभीर हो गए हैं। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को सिविल अस्पताल भिजवाया है। रुड़की सिविल लाइन कोतवाली के नगला इमरती गांव निवासी जितेंद्र पुत्र जगपाल ट्रैक्टर ट्रॉली से ईटों की ढुलाई करता है।

यह भी पढ़ें: यौन उत्पीड़न मामले में विधायक को कुछ राहत। अब पीड़िता जाएगी सुप्रीम कोर्ट, कहा हो CBI जांच..

जानकारी के मुताबिक आज सुबह उसने क्षेत्र के भट्टे से ईटे लादी थी और उन्हें लेकर लक्सर की तरफ जा रहा था। उसके ट्रैक्टर पर मजदूर के तौर पर गांव के रितिक पुत्र मुकेश, हिमांशु पुत्र धीर सिंह और चांद पुत्र बाबूराम भी सवार थे। सोलानी पुल पर एक ट्रक ने ट्रैक्टर को साइड मार दी, और भाग गया। इसके चलते ट्रैक्टर पुल से करीब 25 फुट नीचे सोलानी नदी में गिर गया। दुर्घटना में हिमांशु उम्र 17 और चांद उम्र 18 की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: प्रधानी 10वीं पास विधायकी चलेगी अंगूठाछाप, कानून बनाने वाले अपने लिए कानून बनाना भूल गए..

जबकि चालक जितेंद्र और तीसरा मजदूर रितिक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर लक्सर कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट, एसएसआई मनोज सिरोला, एसआई लक्ष्मी प्रसाद बिजलवान और लंढौरा चौकी प्रभारी लोकपाल परमार पुलिस बल लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। टीम ने उल्टे पड़े ट्रैक्टर को सीधा कर दोनों शव निकलवाए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल बिष्ट का कहना है कि दुर्घटना के जिम्मेदार ट्रक और उसके चालक को मखियाली गांव के पास हिरासत में ले लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: अगले 2 दिन बर्फबारी की संभावना, सर्द हवा से बढ़ी ठिठुरन। जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम..


Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X