उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा.. खाई में गिरा वाहन, तीन लोगों की मौके पर मौत..

Three people died in a tragic accident. Hillvani News
उत्तराखंड के बागेश्वर में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। कपकोट में पतियासार के पास एक कैंपर वाहन खाई में गिर गया। हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः 17 शिक्षकों को मिला शैलेश मटियानी पुरस्कार, CM धामी ने की यह घोषणा..
एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार, घटना दोपहर करीब चार बजे की है। कैंपर वाहन संख्या UK02PA0842 लगभग 100 मीटर नीचे खाई में गिर गया। जब तक टीम पहुंची वाहन में सावर तीनों लोग दम तोड़ चुके थे। तीनों के शवों को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।
यह भी पढ़ेंः ‘इंडिया’ बनाम ‘भारत’ पर पूरे देश में छिड़ी बहस, क्या हकीकत में बदल सकता है नाम?
मृतकों की पहचान
1- गोविंद सिंह(45) पुत्र महेंद्र सिंह, निवासी तल्ला सूपी।
2- बलराम(50) पुत्र किशन राम, निवासी तल्ला सूपी।
3- संजय राम(25) पुत्र हुकुम राम निवासी रिखाड़ी।
यह भी पढ़ेंः Paper leak: SC से हाकम सहित दो अन्य को मिली जमानत, लेकिन जेल में ही रहेंगे बंद..