उत्तराखंड सरकार ने दिया ऋषभ पंत को खास सम्मान, मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी..
उत्तराखंड: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को उत्तराखंड सरकार ने राज्य का एंबेसडर बनाया है। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खुद उन्हें वीडियो कॉल पर इस बात की जानकारी दी। इस पर पंत ने धन्यवाद भी दिया। पंत फिलहाल दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया के साथ हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले कुछ समय से लगातार अच्छा अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और टीम की जीत में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस साल की शुरुआत में कंगारुओं के खिलाफ उनके प्रदर्शन को भला कौन भूल सकता है, जब टीम ने एतिहासिक प्रदर्शन करते हुए चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी। पंत इसके अलावा समय-समय पर लोगों की मदद करने में भी पीछे नहीं रहते हैं। उनके इस योगदान और बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने उन्हें यह बड़ा सम्मान दिया है।
यह भी पढ़ें: हृदय को स्वस्थ बनाएंगी ये 8 अच्छी आदतें, फायदेमंद हैं ये फल, सब्जियां और अनाज..
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ”भारत के बेहतरीन क्रिकेट खिलाडियों में से एक, युवाओं के आदर्श और उत्तराखंड के लाल श्री ऋषभ पंत जी को हमारी सरकार ने राज्य के युवाओं को खेलकूद एवं जन-स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ‘राज्य ब्रांड एंबेसडर’ नियुक्त किया है।”
देवभूमि उत्तराखंड से है खास नाता
लेफ्ट आर्म बल्लेबाज पंत वैसे तो घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं, लेकिन वह मूल रूप से उत्तराखंड के रुड़की शहर से हैं। उनका जन्म इसी जगह पर हुआ है। उन्होंने दिल्ली में क्रिकेट कोचिंग ली और बाद में यहीं की रणजी टीम से क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाया। पंत ने टीम इंडिया की तरफ से अब तक 25 टेस्ट मैचों की 42 पारियों में 1549 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से टेस्ट में 3 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं। पंत इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं, जिसकी शुरुआत 26 दिसंबर से हो रही है।
केदारनाथ विधायक मनोज रावत की एक्सक्लूसिव बातचीत हिलवाणी न्यूज़ पोर्टल पर संदीप गुसाईं के साथ… मेरी जीत तो विरोधी ही तय कर देते है- मनोज रावत