उत्तराखंडः पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरा, चालक की मौत। वाहन को काटकर निकाला..

pickup vehicle fell into the ditch. Hillvani News
खिर्स खेड़ाखाल पौड़ी मोटर मार्ग पर एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। जिससे हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतक की पहचान श्रीनगर निवासी देवेंद्र सिंह उम्र 28 साल के रूप में हुई है। जबकि घायल ठेकेदार बिहार निवासी है। बताया जा रहा है कि वाहन में दो लोग सवार थे, जो कि पैठाणी से कांक्रीट मिक्सचर मशीन लेकर खिर्स की ओर आ रहे थे, तभी पाबौ चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले खिर्स खेड़ाखाल पौड़ी मोटर मार्ग पर एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगों ने पाबौ चौकी को घटना की सूचना दी।
यह भी पढ़ेंः 100-200 का पेट्रोल भरवाने वालों को जमकर ठगते हैं पंप वाले, ये रहे तोड़
सूचना मिलने के बाद चौकी प्रभारी दीपक पंवार अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। चौकी प्रभारी पंवार ने बताया कि वाहन में भवन निर्माण हेतु कांक्रीट मिक्सचर मशीन लेकर पैठाणी से खिर्स जा रहे थे, तभी अचानक गोडख्या खाल के समीप वाहन अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर सड़क से नीचे खाई में गिर गया। वाहन को काटकर घायलों का रेस्क्यू कर उन्हें बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि हादसे में वाहन चालक श्रीनगर निवासी देवेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ठेकेदार सरबर गंभीर रूप से घायल हो गया है। 108 एम्बुलेंस के मदद से उसे जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचाया गया।
यह भी पढ़ेंः CRPF जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के नोटिफिकेशन पर अपडेट, 10वीं पास कर सकेंगे आवेदन..