निर्देश: जिलाधिकारी ने ली विभागों की बैठक, कहा योजनाओं को करें तय समय पर पूरा..

0

अल्मोड़ा: जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कलक्ट्रेट में विभिन्न विभागों द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली। उन्होंने लोक निर्माण, पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को जिला योजना, राज्य योजना, केंद्र पोषित योजनाओं के तहत आवंटित की गई धनराशि को तय समय में खर्च करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी निर्माणदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित कनिष्ठ अभियंताओं को लगातार सड़कों का निरीक्षण के लिए निर्देश जारी करें। सड़कों की गुणवत्ता, उनको तय समय में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

Read Also भारत-नेपाल सीमा: सशर्त आवागमन हुआ बहाल, दिखानी होगी कोरोना जांच रिपोर्ट..

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने वन भूमि हस्तांतरण के मामलों में वन विभाग के अधिकारियों से आवश्यक समन्वय कर मामलों के निस्तारण करने के निर्देश दिए। कहा कि बांड की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी मोटर मार्ग निर्माण कार्य समाप्त न करने वाले ठेकेदारों को चेतावनी जारी करते हुए जल्द कार्य पूर्ण कराने के प्रयास किए जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री के अंतर्गत योजनाओं को भी समय से पूर्ण करने, जिला स्तर से सभी प्रस्ताव समय से शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडे समेत संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Read Also हादसा: अनियंत्रित ट्रक गिरा गहरी खाई में, चालक की दर्दनाक मौत..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X