मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान। इन्हें फिर मिलेगा राज्य मंत्री का दर्जा, प्रधानों को भी दिया तोहफा..
उत्तराखंड: उत्तराखंड की धामी सरकार ने जिला पंचायत अध्यक्षों और ग्राम प्रधानों को बड़ी सौगात दी है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंचायत प्रतिनिधियों को मानदेय बढ़ाने का तोहफा दिया था। वहीं आज उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में आयोजित पंचायत प्रतिनिधियों की कार्यशाला में मुख्यमंत्री धामी ने बड़ा ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: मुख्यमंत्री धामी कर सकते हैं बड़ा ऐलान, जल्द यह बोर्ड हो सकता है रद्द..
मुख्यमंत्री धामी ने ग्राम प्रधानों को 10-10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दिए जाने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कोरोना काल में ग्राम प्रधानों के बेहतर कामों को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है कि प्रदेश के करीब 8 हजार से अधिक ग्राम प्रधानों को इसका लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: यहां पूर्व फौजी ने लाइसेंसी बंदूक से पत्नी को मारी गोली फिर खुद को उड़ाया, फैली सनसनी..
वहीं सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश के सभी जिला पंचायत अध्यक्षों को फिर से राज्य मंत्री का दर्जा दिया जाएगा। आपको बता दें कि पहले भी जिला पंचायत अध्यक्षों को राज्यमंत्री का दर्जा रहा है। लेकिन लाल बत्तियां हटी उसके बाद से ही लगातार जिला पंचायत अध्यक्षों की यह मांग रही है। जिस पर मुख्यमंत्री धामी ने बड़ा फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें: विवादों के चैंपियन प्रणव का ऑडियो वायरल, अब नितिन गडकरी को दी गाली। सुने ऑडियो..