कोटद्वार : नदी में नहाने के दौरान किशोर की पानी में डूबने से हुई मौत..

0
Teenager died due to drowning

Teenager died due to drowning : कोटद्वार में सिद्धबली मंदिर के पास खोह नदी में नहाने के दौरान एक किशोर की पानी में डूबने मौत हो गई। बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।

ये भी पढिए : संदिग्ध परिस्थितियों में 24 साल के युवक की मौत,10 मई को होने थी शादी..

अपने पड़ोसी के साथ कोटद्वार आया था किशोर | Teenager died due to drowning

जानकारी के अनुसार, नजीबाबाद का रहने वाला रियाज(17) अपने पड़ोसी के साथ कोटद्वार आया था। यहां से वह सीधे सिद्धबली के पास खोह नदी में स्नान करने चला गया। उसे नदी की गहराई का अंदाजा नहीं लगा और वह काफी दूर तक चला गया। जहां डूबने से उसकी मौत हो गई।
आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने उसे नदी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खोह नदी में नहाने के दौरान डूबकर मौत होने का यह बीते 18 दिन में दूसरा मामला है। इससे पहले मेरठ का युवक यहां नहाते समय डूब गया था।

ये भी पढिए : 35 से 40 साल की सेवा के बाद बिना पदोन्नति सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed