हल्द्वानी : एमबीपीजी कॉलेज में छात्रों ने प्राचार्य कक्ष के बाहर जमकर की नारेबाजी ..
Students raised slogans outside the principal’s room : हल्द्वानी के MBPG कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट कक्षाओं में सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर मंगलवार को छात्रों ने प्राचार्य कक्ष के बाहर जमकर नारेबाजी की। (Moti Ram Babu Ram Government Post Graduate College) कॉलेज परिसर में काफी देर तक हुए हंगामे के बाद छात्र धरने पर बैठ गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। साथ ही प्राचार्य से मिलकर पोस्ट ग्रेजुएट क्लासों में सीटें बढ़ाने के लिए कहा। इस दौरान कुछ छात्र प्राचार्य कक्ष की छत पर चढ़ गए और नारेबाजी करने लगे। इस बीच कॉलेज में कुछ अराजक तत्वों के पहुंचने से और बवाल हो गया।
ये भी पढिए : उत्तराखंड को मिला भारत का सर्वश्रेष्ठ साहसिक पर्यटन राज्य का पुरस्कार..
छात्रों की पुलिस और प्रशासन के साथ हुई नोकझोंक | Students raised slogans outside the principal’s room
वहीं, कॉलेज में अराजकता के माहौल की सूचना कॉलेज प्रशासन ने तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करने का प्रयास किया। इस दौरान छात्रों की पुलिस प्रशासन के साथ भी काफी नोकझोंक हुई। वहीं, कुछ छात्र पुलिस और मीडिया कर्मियों से भी बदसलूकी पर उतारू हो गए।
बता दे कि इस मामले में एमबीपीजी के प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने छात्रों को आश्वासन दिया कि उनकी मांग को ऊपर लेवल तक पहुंचा दिया जाएगा। प्राचार्य ने छात्रों से कहा कि सीटों में बढ़ोतरी करना उनके अधिकार में नहीं है। छात्र उनको ज्ञापन दें और वो उसे कुलपति के पास भिजवा देंगे।
वहीं, जानकारी मिली कि प्रदर्शनकारी छात्र सीट बढ़ोतरी की मांग को लेकर नैनीताल में कुलपति के पास भी पहुंचे थे। वहीं पुलिस का कहना है कि किसी की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढिए : GST विभाग ने छोटे कारोबारियों को दी बड़ी राहत, इस फॉर्म को भरने से मिलेगी छूट..