देहरादून में पावर कट से छूटेगा पसीना, 10 दिन 9 घंटे ठप रहेगी बिजली। पढ़ें इन इलाकों में रहेगा शटडाउन..

0
power cut. Hillvani News

power cut. Hillvani News

उत्तराखंड में पारा चढ़ने के साथ ही बिजली कटौती भी शरू हो गई है। ऊर्जा निगम के शेड्यूल पावर कट से गर्मी में लोगों के पसीने छूटना तय है। रुड़की, हरिद्वार, काशीपुर, रुद्रपुर, विकासनगर आदि शहरों में भी पावर कट से लोग परेशान हो रहे हैं। चिंता की बात है कि ग्रामीण इलाकों में बिजली कटौती ज्यादा है। यूपीसीएल बिजली कटौती को तैयार है। देहरादून के सहस्रधारा रोड इलाके में पांच से 14 जून तक रोजाना नौ-नौ घंटे के शटडाउन लिए जाएंगे। इससे इलाके के लोगों की परेशानी बढ़ना तय है। यह शटडाउन सहस्रधारा क्रॉसिंग से अपोलो स्कूल तक सड़क के दोनों ओर 33/11 केवी एलटी लाइन व डीटीआर की शिफ्टिंग के काम के लिए लिया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः World Environment Day- Let’s plant trees together, save our environment..

अगले 14 जून तक चलने वाला यह शटडाउन सुबह नौ से शाम छह बजे तक होगा। इसमें 11 केवी सहस्रधारा फीडर और 11 केवी आर्डिनेंस फीडर पर बिजली आपूर्ति पूरी तरह या आंशिक रूप से बाधित रहेगी। इसका असर मधुर विहार, ऋषिनगर, प्रगति विहार, शिव निकुंज विहार, नालापानी चौक, काननकुंज, केवल विला, केवल विहार, सुमनपुरी, शक्ति विहार, कांडीखाल, विकास लोक लेन नम्बर 01 से 06 में देखने को मिलेगा। इसके साथ ही, पाठक मार्केट, आजाद नगर, रक्षा विहार, सरस्वती विहार, आदर्श विहार, बैंक कॉलोनी, रायपुर रोड, आंचल डेरी, हिलिंग टच अस्पताल, कोठलाखाला, तपोवन एन्क्लेव लेन नम्बर 01 से 15 तक, दशमेश विहार, मेलाराम कॉलोनी, डीएस नेगी कॉलोनी, अम्बेडकर कॉलोनी, शांति विहार, वाणी विहार, रामनगर, शिवलोक कॉलोनी पर पड़ेगा। ईई उत्तर प्रशांत बहुगुणा ने उपभोक्ताओं से वैकल्पिक व्यवस्था का अनुरोध किया है।

यह भी पढ़ेंः ध्यान देंः गाड़ी ट्रांसफर का लागू हुआ नया नियम, अब विक्रय व पहचान-पत्र से नहीं चलेगा काम.. पढें..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X