उत्तराखंड: SDM संगीता कनौजिया की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, हालात गंभीर। चालक की हुई मौत..

0
1650960490118

हरिद्वार: जनपद के लक्सर क्षेत्र से एक दुःखद खबर आ रही है जहां लक्सर की उपजिलाधिकारी ( SDM) संगीता कनौजिया का सरकारी वाहन आज मंगलवार को सोलानी पुल के पास बड़े कैंटर वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार टक्कर से एसडीएम का सरकारी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में एसडीएम का वाहन चालक गोविंद (30) निवासी झबीरन थाना पथरी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एसडीएम संगीता कनौजिया भी गंभीर रूप से घायल हुई है।

यह भी पढ़ें: मई माह में चमकेगी इन राशियों की किस्मत, देवी लक्ष्मी रहेंगी मेहरबान। क्या आपकी राशि है शामिल?

एसडीएम संगीता कनौजिया को रुड़की के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया है। जहां डॉक्टर उनकी जांच में जुट गए है। वहीं जिलाधिकारी हरिद्वार विजय शंकर पाण्डेय भी सुचना मिलते ही रुड़की अस्पताल पहुंच गए है। दुर्घटना का जिम्मेदार वाहन का चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया है। लक्सर और मंगलौर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। उप जिलाधिकारी संगीता की गाड़ी का एक्सीडेंट इतना भयानाक था कि गाड़ी कचूमर हो गई और चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: हादसा: गम में तब्दील खुशियां! बारात का वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 2 मासूम सहित 6 की मौत, 3 घायल..


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *