उत्तराखंड में कल भी बारिश बर्फबारी का अलर्ट, इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल…
उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है। लंबे समय बाद 23 जनवरी को बारिश और बर्फबारी हुई थी और एक बार फिर से 27 जनवरी से 2 फरवरी तक उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में हल्की से मध्यम और कई क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का अनुमान लगाया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तरकाशी, देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी वर्षा और भारी बर्फबारी की संभावना है वही राज्य के अन्य जिलों में जिसमें देहरादून पौड़ी टिहरी हरिद्वार नैनीताल चंपावत अल्मोड़ा और उधम सिंह नगर में 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि का भी मौसम विज्ञान केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ेंः जनगणना 2027 में पूछे जाएंगे ये 33 सवाल, नोटिफिकेशन जारी…
ऊंचाई वाले इलाकों के लिए अलर्ट
उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने 28 जनवरी को उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 2500 मीटर या फिर उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना बनी हुई है, साथ ही राज्य के गढ़वाल मंडल में कहीं-कहीं हल्की से हल्की बारिश की संभावना जताई है। साथ ही, 2500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
यह भी पढ़ेंः Winter snowfall reduced: पहाड़ों की जीवन रेखा है बर्फबारी.. बर्षा-हिमपात का अभाव बड़े खतरे का संकेत, पढ़ें..
इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल
वहीं भारी बारिश की संभावना को देखते हुए पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, पौड़ी, चमोली और उधम सिंह नगर में कल यानि 28 जनवरी को विद्यार्थियो के हित एवं सुरक्षा को देखते हुए सभी शासकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 12 तक के समस्त विद्यार्थियो तथा सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया गया है। आदेश में यह भी कहा गया है कि कक्षा 10 एवं कक्षा 12वी के विद्यार्थी जो CBSE, ICSE, उत्तराखण्ड बोर्ड अथवा अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले हैं, उनकी बोर्ड परीक्षा की तैयारी को दृष्टिगत रखते हुये, विद्यालय द्वारा यदि अध्ययन/प्रायोगिक/प्री-बोर्ड परीक्षा से सम्बन्धित कोई शैक्षणिक गतिविधि आयोजित की जाती है, तो उसके लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी, ऊधम सिंह नगर से पूर्व में ही अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा। अपडेट जारी….
