बागेश्वर: 8 मोटर मार्गों के निर्माण को मिली 177.93 लाख रुपये की स्वीकृति..
बागेश्वर: बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र की आठ सड़कों के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। शासन से इन सड़कों के निर्माण के लिए 177.93 लाख रुपये की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है। पहले चरण के कार्य के लिए टोकन मनी के रूप में प्रति कार्य 10 लाख रुपये के हिसाब से 80 लाख रुपये भी अवमुक्त हुए हैं। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य के तहत सड़कों के निर्माण की लंबे समय से मांग उठ रही थी। विधायक चंदन राम दास ने बताया कि शासन ने आठ सड़कों के निर्माण की मंजूरी दे दी है। स्वीकृत सड़कों में दफौट-मनकोट मोटर मार्ग के धरकुड़ी ताछनी-मटियोली तीन किमी सड़क के लिए 17.46 लाख रुपये, बंगचूड़ी-कुलारंगचौड़ा 5.50 किमी सड़क के लिए 32. 01 लाख रुपये, काफलीगैर-करालागांव तीन किमी सड़क के लिए 19.62 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
Read Also निर्देश: जिलाधिकारी ने ली विभागों की बैठक, कहा योजनाओं को करें तय समय पर पूरा..
जबकि कठपुड़ियाछीना-सेराघाट मोटर मार्ग के चौंरा से बनोरखान तक पांच किमी लंबी सड़क के लिए 32.70 लाख रुपये, धैना-लखनी मोटर मार्ग से बड़प्यार तक दो किमी लंबी सड़क के लिए 13.80 लाख रुपये, वज्यूला-भुमयाड़ा मोटर मार्ग से लमगड़ा-डुंगरी होते हुए मटे-तिलसारी सड़क तक छह किमी लंबे लिंक मार्ग निर्माण के लिए 31.08 लाख रुपये, खौलसीर से मल्लाधार तक तीन किमी लंबी सड़क के लिए 19.62 लाख रुपये और आमखेत से डबोली तक बनने वाले दो किमी लंबे मोटर मार्ग के निर्माण के लिए 11.64 लाख रुपये की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मोटर मार्गों के निर्माण के लिए निविदा निकाली जाएगी। क्षेत्रवासियों ने सड़कों की स्वीकृति मिलने पर विधायक और सीएम का आभार जताया है।
Read Also भारत-नेपाल सीमा: सशर्त आवागमन हुआ बहाल, दिखानी होगी कोरोना जांच रिपोर्ट..