जज ऋतु बाहरी बनी उत्तराखंड हाईकोर्ट की नई चीफ जस्टिस..

0
Ritu Bahri new Chief Justice of Uttarakhand High Court

Ritu Bahri new Chief Justice of Uttarakhand High Court : केंद्र सरकार की सिफारिश पर देश के 4 हाईकोर्ट में 13 जजों की नियुक्ति का नोटिफिकेशन राष्ट्रपति भवन ने जारी कर दिया है. इनमें सबसे ज्यादा 7 जज मध्य प्रदेश , 3 पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट और 2 पटना हाईकोर्ट में नियुक्त हुए हैं।

वहीं दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 3 हाईकोर्ट में स्थायी चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश भी की है।कॉलेजियम ने केंद्र सरकार से पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की जज जस्टिस ऋतु बाहरी को उत्तराखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश की है. जस्टिस ऋतु बाहरी उत्तराखंड हाईकोर्ट में पूर्व चीफ जस्टिस विपिन सांघी की जगह लेंगी।

ये भी पढिए : वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए अब तक 94 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर MOU हो चुके हैं – सीएम धामी..

जस्टिस रितु बाहरी पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की पहली महिला कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रही | Ritu Bahri new Chief Justice of Uttarakhand High Court

उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी बीती 26 अक्तूबर को सेवानिवृत्त हो गए थे। इसके बाद वरिष्ठ न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाए गए थे। जस्टिस ऋतु बाहरी पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की पहली महिला कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रही हैं। उन्होंने 14 अक्तूबर 2023 को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का चार्ज लिया था। जस्टिस रितु बाहरी ने 1986 में पंजाब- हरियाणा हाईकोर्ट में वकालत आरंभ की और उसके बाद हरियाणा एडवोकेट जनरल कार्यालय में सेवाएं दीं। 16 अगस्त 2010 को उन्हें पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था।

वर्तमान में वह पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की दूसरी वरिष्ठतम न्यायाधीश हैं। जस्टिस रितु बाहरी के पिता जस्टिस अमृत लाल बाहरी भी पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में न्यायाधीश रह चुके हैं।

ये भी पढिए : जौलीग्रांट में 17 लाख की लागत से डायवर्सिटी गैलरी और इंटरप्रिटेशन सेंटर बनकर तैयार…

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X