देवभूमि उत्तराखण्ड खेलभूमि बनने की ओर भी अग्रसर: रेखा आर्या

0
38th National Games

38th National Games : वर्तमान में 37वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 26 अक्टूबर से 9 नवंबर तक गोवा में चल रहा है। जिसका उद्धघाटन यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया। जिसमे देश भर के विभिन्न प्रान्तों से खिलाड़ी प्रतिभाग कर अपना परचम लहरा रहे है वहीं 37वें राष्ट्रीय खेलों में देवभूमि उत्तराखण्ड के खिलाड़ी भी लगातार अपना परचम लहरा रहे है।

ये भी पढिए : जज ऋतु बाहरी बनी उत्तराखंड हाईकोर्ट की नई चीफ जस्टिस..

उत्तराखण्ड को मिला 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की मेजबानी का अवसर | 38th National Games

वहीं उत्तराखण्ड खेल मंत्री रेखा आर्या (sports minister of Uttarakhand)ने बताया कि सभी प्रदेशवासियों को बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि IOA द्वारा 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की मेजबानी का सौभाग्य उत्तराखण्ड राज्य को मिला है। यह सब शीर्ष नेतृत्व के कुशल प्रतिनिधित्व व माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के कुशल नेतृत्व में ही संभव हो पाया है। देवभूमि जो कि अब खेलभूमि बनने की ओर भी अग्रसर है।

38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी शीर्ष नेतृत्व व मुख्यमंत्री धामी जी के कुशल नेतृत्व का परिणाम: रेखा आर्या | 38th National Games

खेल मंत्री रेखा आर्या ने 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी हेतु समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। कहा कि आप सभी से यह वादा है करते है कि उत्तराखण्ड सरकार एवं खेल विभाग मिलकर 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने शीर्ष नेतृत्व व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के अथक प्रयासों हेतु उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।

ये भी पढिए : जौलीग्रांट में 17 लाख की लागत से डायवर्सिटी गैलरी और इंटरप्रिटेशन सेंटर बनकर तैयार…

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X