डीएम ने केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग में अवैध रूप से बनाए गए दुकानों को हटाने के दिए निर्देश..

0
Removal of illegal shops in Yatra Marg

Removal of illegal shops in Yatra Marg

Removal of illegal shops in Yatra Marg : केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा कराने को लेकर जिला प्रशासन व्यवस्थाओं में जुट गया है। डीएम डाॅ. सौरभ गहरवार ने अधिकारियों के साथ केदारनाथ राजमार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कुंड-गुप्तकाशी हाईवे को जल्द तैयार करने के साथ ही जाम से निजात पाने के लिए नए पार्किंग स्थल चिन्हित करने के निर्देश दिए। साथ ही डीएम ने यात्रा मार्ग में अवैध रूप से बनाए गए टिन शेड एवं दुकानों को हटाने को कहा। इसके साथ ही यात्रा मार्ग में निरंतर साफ-सफाई व्यवस्था बनाने और अनावश्यक पोल हटाने तथा संकरे रास्ते के चैड़ीकरण करने के भी निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़िए : केदारनाथ धाम में घोड़े-खच्चरों के रात्रि विश्राम पर लगाया प्रतिबंध, जिलाधिकारी ने लिया तैयारी का जायजा..

जिलाधिकारी ने यात्रा मार्ग के विभिन्न पड़ावों का किया निरीक्षण | Removal of illegal shops in Yatra Marg

केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों को सभी सुविधाओं देने को लेकर जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने संबंधित अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग सहित यात्रा मार्ग के विभिन्न पड़ावों का गौरीकुंड तक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी चीज की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। राजमार्ग के कुंड-गुप्तकाशी हाईवे का जल्द चैड़ीकरण के साथ डामरीकरण किया जाए। साथ ही यात्रा मार्ग में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए गिवाणी, काकड़गाड़ पुलिस बैरियर एवं कुंड पुल के समीप चिन्हित स्थलों पर पार्किंग तैयार किए जाने को लेकर अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग एवं ग्रामीण निर्माण विभाग को तत्परता से आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

पार्किंग स्थलों पर पहाड़ी शैली में हट तैयार करने को कहा | Removal of illegal shops in Yatra Marg

वहीं पार्किंग स्थलों पर प्राथमिक सुविधाओं के साथ पहाड़ी शैली में हट तैयार करने को भी कहा। पार्किंग स्थल एवं डंपिंग जोन में पौधे, फूल एवं उद्यानीकरण करने के लिए उद्यान अधिकारी को निर्देश दिए। त्रिजुगीनारायण मार्ग पर जीएमवीएन गेस्ट हाउस के समीप पार्किंग स्थल का कार्य जल्दी शुरू करने एवं घोड़े-खच्चरों के लिए बन रहे आधुनिक शेड एवं हाॅकरों के आवास का कार्य तत्परता से शुरू करने को कहा। वगीं यातायात को बाधित कर रहे बिजली पोल हटेंगे, कुंड पुल पर होगा रंग-रोगन रुद्रप्रयाग।

केदारनाथ हाईवे के निरीक्षण के दौरान डीएम डाॅ. सौरभ गहरवार ने उपजिलाधिकारी ऊखीमठ, तहसीलदार, राष्ट्रीय राजमार्ग सहित नगर पंचायत के अधिकारियों को केदारनाथ यात्रा मार्ग पर बने सभी अतिक्रमण एवं अवैध दुकानें तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए। वहीं डीएम ने पार्किंग स्थलों पर प्राथमिक सुविधाओं के साथ पहाड़ी शैली में हट तैयार करने को भी कहा।

ये भी पढ़िए : Char Dham Yatra 2024 update : यात्रा में रोटेशन की 2200 बसें होगी शामिल, 26 अप्रैल को निकाली जाएगी लॉटरी..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X