Registration of pilgrims for Chardham Yatra limited

Registration of pilgrims for Chardham Yatra limited : राज्य सरकार के चारधाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के पंजीकरण की संख्या सीमित करने पर चारधाम होटल एसोसिएशन ने कड़ा विरोध किया है।

ये भी पढ़िए : टिहरी डैम का जलस्तर घटते ही दिखने लगा पुरानी टिहरी का खंडहर राजमहल..

यात्रा से जुड़े पर्यटन व्यवसायियों में निराशा का माहौल | Registration of pilgrims for Chardham Yatra limited

बता दे चारधाम होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पुरी ने रविवार को प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि पिछले साल की तरह इस बार भी सरकार ने चारधाम, यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ के लिए प्रतिदिन दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों के पंजीकरण की संख्या सीमित करने का निर्णय लिया है। जिससे चारधाम यात्रा से जुड़े पर्यटन व्यवसायियों में निराशा का माहौल है। एक ओर सरकार होटल, होमस्टे खोलने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। दूसरी ओर अपनी कमियों को छिपाने के लिए इस तरह के नियम थोप रही है।

निर्णय वापस नहीं लेने पर होटल बंद रखने की दी चेतावनी | Registration of pilgrims for Chardham Yatra limited

वहीं उत्तरकाशी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र मटूड़ा ने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था पर्यटन व तीर्थाटन पर टिकी हुई है, लेकिन इस फरमान से पर्यटन व्यवसायियों में सरकार के खिलाफ आक्रोश है। उन्होंने इस निर्णय के खिलाफ सड़क से लेकर कोर्ट तक लड़ाई लड़ने की चेतावनी दी। वहीं, निर्णय वापस नहीं लेने पर होटल बंद रखने की चेतावनी दी। बता दें कि इस बार सरकार ने चारधामों में तीर्थायात्रियों के प्रतिदिन के पंजीकरण की संख्या सीमित करते हुए यमुनोत्री के लिए नाै हजार, गंगोत्री के लिए 11 हजार व केदारनाथ के लिए 18 हजार और बदरीनाथ के लिए 20 हजार कर दी है।

ये भी पढ़िए : चमोली : नीती घाटी के दूरस्थ गांव में बर्फबारी से ढके घर, बर्फीली हवा से उड़े कई मकानों के छत..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X