मानवता की सेवा के लिए उत्तरकाशी के 7 सदस्यों को मिला राज्यपाल पुरुस्कार..

0
Received Governor's Award for service to humanity. Hillvani News

Received Governor's Award for service to humanity. Hillvani News

कोरोना काल में लोगो की निस्वार्थ भाव से सेवा करने व दिन रात पीड़ितों को राशन व अन्य आवश्यक सामान उपलब्ध करने वाले रेडक्रॉस उत्तरकाशी के 7 सदस्यों को आज 30 जून को राज्यपाल पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। बता दें कि कोरोना काल में उत्तरकाशी रेडक्रॉस के चेयरमैन माधव प्रसाद जोशी के नेतृत्व में उत्तरकाशी रेडक्रॉस के द्वारा दिन रात पीड़ितों की मदद के लिए काम किया गया। बाहरी मजदूर हो या स्थानीय गरीब असहाय लोगों की मदद को 24 घंटे काम करने वाले इन सदस्यों को भारतीय रेडक्रॉस समिति के द्वारा सम्मानित करने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ेंः उखीमठः GIC मक्कू में महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षक ही नहीं तो कैसे होगी बेहतर पढ़ाई, DM को भेजा ज्ञापन..

सभी सदस्यों को माननीय राज्यपाल सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जरनल गुरमीत सिंह के द्वारा राजभवन देहरादून में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इन सदस्यों में उत्तरकाशी रेडक्रॉस के पूर्व सचिव शैलेंद्र प्रसाद नौटियाल, सचिव जुगल किशोर भट्ट , सर्व इंस्टेक्टर सुशील डिमरी, आदेश नौटियाल, सुधीर बनूनी, नागेश नौटियाल एवं राज्य प्रतिनिधि नीरू भट्ट पेटवाल शामिल है। इन सभी द्वारा कोरोना काल में दिन रात लोगों की सेवा की गई। उस दौरान अपने मानवीय धर्म को निभाते हुए इन सदस्यों ने बाहरी मजदूर हो या स्थानीय गरीब असहाय लोगों को उनके कमरे और घर तक राशन व कोविड उपकरण उपलब्ध कराए।

यह भी पढ़ेंः UCC का ड्राफ्ट तैयार.. CM धामी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई, जानें समिति कब सौंपेगी सरकार को ड्राफ्ट?

साथ ही इनके द्वारा अभी तक कई बार रक्तदान भी किया जा चुका है। जो अभी भी अनवरत जारी है। उनके द्वारा रक्तदान के लिए सभी से आगे आने की भी अपील की गई है। सभी सदस्यों को रेडक्रॉस सोसायटी उत्तराखंड के चेयरमैन कुंदन टोलिया, महासचिव हरीश शर्मा, जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला, चेयरमैन उत्तरकाशी माधव प्रसाद जोशी, कोषाध्यक्ष आकाश भट्ट एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी है।

यह भी पढ़ेंः गंगा में बहे कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक। तलाश में जुटी NDRF, नहीं लग कोई सुराग..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X