फिर से जारी हुआ बारिश बर्फबारी का अलर्ट, ओलावर्ष्टि की आशंका..
उत्तराखंड: प्रदेश समेत पूरा देश पिछले कुछ समय से शीतलहर का सामना कर रहा है। हालांकि दो तीन दिन से मौसम कुछ साफ बना हुआ था, लेकिन फिर से शीतलहर को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के द्वारा यह चेतावनी 2 से 4 फरवरी तक के लिए जारी की गई है। इसके अनुसार देश के कई राज्यों में बारिश होगी तो कई राज्यों में ओलावृष्टि भी होगी। आईएमडी के अनुसार एक और पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। इसके साथ ही अगले 24 घंटे में उत्तराखंड, बिहार, पूरे उत्तर प्रदेश में भी शीतलहर का असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने बर्फ़बारी को लेकर भी जानकारी दी है।
यह भी पढ़े: रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में चुनावी भ्रमण के दौरान खास बातचीत….
वहीं उत्तराखंड में मौसम विभाग के अनुसार 3 और 4 फरवरी को बारिश-बर्फबारी और ओलावृष्टि का अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक दो फरवरी को राज्य में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी नजर आ रहा है, जिसकी वजह से प्रदेश में मौसम बदलेगा। ढाई हजार मीटर ऊंचाई वाले पर्वतीय हिस्सों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश होगी। वहीं मैदानी इलाकों के जिलों समेत कुछ अन्य जिलों में ओलावृष्टि की भी संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से राज्य के तापमान में कई जगह कमी आएगी और मौसम ठंडा होगा।
यह भी पढ़े: रुद्रप्रयाग विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी मातबर सिंह कंडारी से खास बातचीत..