तुंगनाथ घाटी के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों में क्यूआर कोड लागू। जानें क्या होगा फायदा?

0
QR code applicable in all business establishments of Tungnath Valley. Hillvani News

QR code applicable in all business establishments of Tungnath Valley. Hillvani News

ऊखीमठ तहसील प्रशासन, रिसाइकल संस्था व व्यापार संघ चोपता के सयुंक्त तत्वावधान में तुंगनाथ घाटी के मक्कूबैण्ड से तुंगनाथ धाम तक सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों में पेय पदार्थों की बोतलों पर क्यूआर कोड लागू कर दिया गया है। सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों में क्यूआर कोड लागू होने पर व्यापारियों में भारी उत्साह देखने को मिला। इसके बाद अब तहसील प्रशासन व रिसाइकल संस्था मदमहेश्वर घाटी के व्यापारिक प्रतिष्ठानों में बिकने वाले पेय पदार्थों पर क्यूआर कोड लागू करने पर विचार कर सकते हैं। तुंगनाथ धाम के अहम पड़ाव चोपता में व्यापार संघ अध्यक्ष भूपेन्द्र मैठाणी सहित सभी व्यापारियों के सराहनीय सहयोग से क्यूआर कोड लागू करने पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें तहसील प्रशासन, रिसाइकल संस्था, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्थानीय व्यापारियों, वन विभाग, जीप टैक्सी यूनियन व घोड़े – खच्चर यूनियन के पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की।

यह भी पढ़ेंः मासूम छात्र की मौत के बाद आज जागे शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग, पढ़ें आदेश…

तुंगनाथ घाटी के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों में क्यूआर कोड लागू करते हुए उप जिलाधिकारी जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों में क्यूआर कोड लागू होने से पर्यावरण का संरक्षण होने के साथ आने वाले तीर्थ यात्री भी देवभूमि उत्तराखंड से शुभ सन्देश लेकर जायेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी सामूहिक पहल को शुरू करने के लिए सहभागिता अनिवार्य है। प्रधान मक्कू विजयपाल नेगी ने कहा कि सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों में क्यूआर कोड लागू करना प्रशासन व रिसाइकल संस्था की सराहनीय पहल है। केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के अनुभाग अधिकारी रघुवीर सिंह पंवार ने कहा कि क्यूआर कोड लागू होने से पर्यावरण सुरक्षित रहेगा। सामाजिक कार्यकर्ता सतीश मैठाणी ने कहा कि क्यूआर कोड लागू होने से व्यापारी, तीर्थ यात्री व सैलानी अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहेगा।

यह भी पढ़ेंः जागर संरक्षण दिवस: 17 सिंतबर को 17 विभूतियों को दिया जाएगा राज्य वाद्य यंत्र सम्मान..

रिसाइकल संस्था के मैनेजर रवि मूर्ति ने बताया कि तुंगनाथ घाटी के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों में क्यूआर कोड लागू कर दिया गया है तथा पेय पदार्थों की खाली बोतलों को एकत्रित करने के लिए एक सेन्टर खोल दिया गया है तथा आने वाले दिनों में दो सेन्टर और खोले जायेंगे। इस मौके पर महिला स्वयं सहायता समूह मेदनपुर रूद्रप्रयाग द्वारा चौलाई के प्रसाद का शुभारंभ भी किया गया जो कि तुंगनाथ धाम आने तीर्थ यात्रियों को निर्धारित मूल्य पर बेचा जायेगा। व्यापार संघ अध्यक्ष चोपता भूपेन्द्र मैठाणी ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य जयवीर सिंह नेगी, वन पंचायत सरपंच विजय सिंह चौहान, आनन्द सिंह नेगी, पूर्व तहसीलदार जयवीर राम बधाणी, कुलदीप नेगी, सुषमा भारती, गीता बजवाल, आनन्द बन्सल, रचना, लक्ष्मण सिंह सजवाण, यशपाल नेगी, बिक्रम सिंह भण्डारी, वीरबल सिंह चौहान, अशोक चौहान, राजेन्द्र भण्डारी, मदन सिंह राणा, योगेन्द्र भण्डारी, उमेद सिंह राणा सहित व्यापारी, जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी! आज से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, अलर्ट जारी।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X