उत्तराखंडः प्रांतीय पुलिस सेवा के ढांचे का हुआ पुनगर्ठन, 13 नए पद किए गए सृजित। देखें पूरी लिस्ट..

0
Uttarakhand-Police-Hillvani-News

Uttarakhand-Police-Hillvani-News

Provincial Police Service (PPS): शासन ने प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के ढांचे का पुनर्गठन कर दिया है। इस संवर्ग के 13 पद बढ़ाए गए हैं, जबकि दो पद विलोपित किए गए हैं। अब इस ढांचे में कुल 156 पद हो गए हैं। पहले ढांचे में कुल 145 पद थे। शासन ने राज्य गठन के बाद पहली बार ढांचे में बदलाव किया है। प्रदेश पुलिस लंबे समय से शासन को पीपीएस संवर्ग में अधिकारियों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेज रही थी। तर्क यह दिया गया कि राज्य गठन के दौरान पीपीएस अधिकारियों के 103 पद थे।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड जूडिशल परीक्षा के सवाल पर खड़ा हुआ विवाद, हाईकोर्ट पहुंचा केस। पढ़ें पूरा मामला

पीपीएस संवर्ग के पुनर्गठन पर मुहर
एसडीआरएफ और आइआरबी का गठन होने के बाद डीएसपी के पदों में बढ़ोतरी हुई और इनकी संख्या 145 पहुंच गई। यद्यपि पूरे ढांचे का कभी भी पुनर्गठन नहीं किया गया। इसी वर्ष तीन अगस्त को हुई कैबिनेट की बैठक में पीपीएस संवर्ग के पुनर्गठन पर मुहर लगी। अब इसका शासनादेश जारी हो गया है। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आदेश भी जारी किया है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा जारी किए गए आदेशानुसार वर्तमान में 145 पद सृजित थे। जिसमें से दो पद हटाते हुए 13 नए पदों का सृजन किया गया है। जिस पर राज्यपाल ने भी सहमति जता दी है।

यह भी पढ़ेंः अच्छी खबरः उत्तराखंड में इन शिक्षकों-कर्मियों का बढ़ेगा मानदेय…

इन पदों को किया गया सृजित
इसमें पुलिस महानिदेशक के सहायक, सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी, सहायक पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण, अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, अपर पुलिस अधीक्षक सतर्कता, सेक्टर नैनीताल, अपर पुलिस अधीक्षक सतर्कता, सेक्टर देहरादून, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात एवं अपराध, हरिद्वार, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर, उप प्रधानाचार्य पीटीसी नरेंद्र नगर, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, साइबर सेल देहरादून और पुलिस उपाधीक्षक यातायात, साइबर सेल, हरिद्वार के पद सृजित किए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः महिला आरक्षण बिल पास होने से नया संसद भवन एक नई गाथा लिखेगा- प्रेमचंद अग्रवाल

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X