हल्द्वानी : कूड़ा जलाने वालों पर पुलिस CCTV कैमरे की मदद से रखेगी नजर..
Police will keep an eye on those burning garbage : हल्द्वानी में कूड़ा जलाने वालें लोगों पर अब पुलिस CCTV कैमरे की मदद से नजर रखेगी। SSP ने बताया कि कूड़े में आग लगाने वालों को चिह्नित कर फुटेज नगर निगम को देंगे। बता दे पुलिस द्वारा हल्द्वानी में 90 से अधिक CCTV कैमरे लगाए हैं। इनके जरिए संदिग्धों और अपराधियों पर नजर रखी जाती है और यातायात नियंत्रित किया जाता है। कैमरे स्पीकर सिस्टम से लैस हैं।
ये भी पढिए : दिल्ली – हरिद्वार हाईवे मंगलौर बाईपास पर बस और ट्रक की आपस में भिड़ंत, बस चालक की मौत..
पुलिस की टीम CCTV की मॉनिटरिंग करती | Police will keep an eye on those burning garbage
नगर निगम के मेयर डा. जोगेंद्र रौतेला ने गत दिनों तत्कालीन DGP अशोक कुमार के जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान 40 लाख रुपये CCTV के लिए देने की घोषणा की थी। यह मद पुलिस के पास पहुंचा और शहर में कैमरे लग गए। इसका लाभ पुलिस को मिल रहा है। SP मीणा ने बताया कि उनकी एक टीम पूरे दिन CCTV की मॉनिटरिंग करती है। इस दौरान शहर में कोई कूड़ा जलाते हुआ दिखता ,है तो उसे चिह्नित करने में पुलिस को आपत्ति नहीं है। इसका फुटेज निकालकर निगम को उपलब्ध करा सकते हैं।
पुलिस निगम को कूड़ा जलाने वालों की फुटेज दे सकते | Police will keep an eye on those burning garbage
बता दे कि कूड़ा कचरा न जलाने के नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशों की शहर में धज्जियां उड़ रही हैं। कूड़ा कचरा जलाकर वातावरण को प्रदूषित करने में कोई पीछे नहीं है।अधिकतर दुकानदार अपनी दुकानों की सफाई के बाद निकले कूड़े को इकट्ठा करके जला रहे हैं। पॉलीथिन की थैलियां, सूखी पत्तियां जलने से हानिकारक जहरीली गैसें भी निकलती हैं, जो सेहत के लिए खतरनाक है। शहर में कैमरे लगाने में नगर निगम का भी योगदान रहा है। निगम अगर चाहता है कि हम उन्हें कूड़ा जलाने वालों के बारे में बताएं तो यह काम कठिन नहीं है। निगम को फुटेज दे सकते हैं।
ये भी पढिए : देहरादून : पशुपालकों के लिए बड़ी खबर, सड़क पर घूमने वाले पालतू पशुओं को पहुंचाया जाएगा गोशाला..