प्रदेश के खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में मिलेगा 4 फीसदी आरक्षण..

0
Players will get 4 percent reservation in government jobs (4)

Players will get 4 percent reservation in government jobs : उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र के आज चौथे दिन सदन में खिलाड़ियों के लिए एक विधेयक पेश किया गया। जिसमें प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में 4 फीसदी आरक्षण देने का प्रावधान किया गया है। ताकि, खिलाड़ियों का रोजगार के लिए पलायन रूके। आज विधानसभा के पटल पर खिलाड़ियों के हित में इस विधेयक को पास कर दिया गया।

हरियाणा राज्य की तर्ज पर उत्तराखंड सरकार भी अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता को 5400 ग्रेड पे और अन्य ग्रेड पे सीधे नौकरी देगी। इस विधेयक को विधानसभा के पटल पर हरी झंडी मिल गई है। अब अंतरराष्ट्रीय पदक जीतने वाले खिलाड़ी को सीधे सरकारी नौकरी दी जाएगी।

ये भी पढिए : कौन है पांडे दंपति जिनको मिलने जा रहा संगीत नाट्य पुरस्कार? राष्ट्रपति करेगें सम्मानित..

खिलाड़ियों को सीधे नौकरी देने वाला देश का दूसरा राज्य बना उत्तराखंड | Players will get 4 percent reservation in government jobs

वहीं, खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। पदक विजेता खिलाड़ियों को सीधे नौकरी मिलने से उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे उत्तराखंड को खेल भूमि के नाम से भी जाना जाएगा। पदक विजेता खिलाड़ियों को सीधे नौकरी देने वाला उत्तराखंड देश का दूसरा राज्य बन जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में खेल एवं खिलाड़ियों के लिए केंद्र व राज्य सरकार लगातार काम कर रही है। खिलाड़ियों ने भारत का मान और सम्मान दुनिया में बढ़ाया है। खिलाड़ियों के हित में राज्य सरकार लगातार काम कर रही है। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने छात्रवृत्ति योजना, आउट ऑफ टर्न जॉब की व्यवस्था, खेल मैदानों को सुदृढ़ करने की व्यवस्था समेत कई अन्य व्यवस्थाएं की हैं।

लंबे समय से खिलाड़ी चार फीसदी आरक्षण की कर रहे थे मांग | Players will get 4 percent reservation in government jobs

वहीं, खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि चार फीसदी आरक्षण को लागू किया जाना खिलाड़ियों के लिए ऐतिहासिक पल है। लंबे समय से खिलाड़ी सरकारी नौकरी में चार फीसदी आरक्षण की मांग कर रहे थे, जिसके लिए उनकी ओर से लगातार प्रयास किया गया, जो अब जाकर सफल हो पाया है।

ये भी पढिए : उत्तराखंड के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों की 439 किमी सड़कों के लिए केंन्द्र से 259 करोड़ की धनराशि मंजूर..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X