उत्तराखंड के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों की 439 किमी सड़कों के लिए केंन्द्र से 259 करोड़ की धनराशि मंजूर..

0
Funds approved from center for roads of Uttarakhand

Funds approved from center for roads of Uttarakhand : उत्तराखंड के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों की 439 किमी सड़कों के नवीनीकरण, सदृढ़ीकरण एवं सुरक्षात्मक कार्यों हेतु केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा केंद्रीय सड़क अवस्थापना निधि के अंतर्गत 259.00 करोड़ की धनराशि मंजूर की गई है।

पौड़ी, अल्मोड़ा और टिहरी उत्तराखंड की पांच में से तीन लोकसभा की सीटें हैं | Funds approved from center for roads of Uttarakhand

बताते चलें कि पौड़ी, अल्मोड़ा और टिहरी उत्तराखंड की पांच में से तीन लोकसभा की सीटें हैं। पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में आती है। अभी इस सीट से बीजेपी के तीरथ सिंह रावत सांसद हैं। टिहरी लोकसभा सीट भी उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में है। अभी इस सीट से बीजेपी की माला राज्य लक्ष्मी शाह सांसद हैं। माला राज्य लक्ष्मी टिहरी राजघराने की बहू हैं। अल्मोड़ा लोकसभा सीट उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में है। अल्मोड़ा लोकसभा सीट से बीजेपी के अजय टम्टा सांसद हैं।

पौड़ी लोकसभा क्षेत्र की 164 किमी की 7 सड़कें, अल्मोड़ा जिले की 180 किमी की 4 सड़कें तथा टिहरी की 65 किमी सड़कें शामिल हैं। इसके साथ ही नैनीताल की 30 किमी की 1 सड़क भी इसमें शामिल है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश की लोक महत्व से जुड़ी इन सड़कों की आवश्यक मरम्मत हेतु केंद्रीय सड़क अवस्थापना निधि से धनराशि स्वीकृत करने की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से अनुरोध करते रहे हैं।

ये भी पढिए : नहीं किया ट्रैफिक नियमों का पालन तो होगी यह सज़ा, पुलिस ने निकाले नए नियम..

उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को आवागमन में सुविधा होगी | Funds approved from center for roads of Uttarakhand

सीएम धामी ने कहा कि विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के तहत कुल 439 किलोमीटर सड़कों का नवीनीकरण, सुधारीकरण एवं सुरक्षा संबंधी कार्य होने से क्षेत्र की जनता के साथ उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को आवागमन में सुविधा होगी। मुख्यमंत्री धामी ने इसके लिये केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार भी व्यक्त किया है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को दिल्ली दौरे पर गए हैं। दिल्ली में चुनावी बैठकों के साथ ही उनका केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ मुलाकात का भी कार्यक्रम है। इसके साथ ही ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना के अंतर्गत 16वीं किस्त के रूप में 9 करोड़ अन्नदाता किसानों के खाते में 21,000 करोड़ से अधिक की धनराशि हस्तांतरित की गई है। इस पर खुशी जताते हुए सीएम धामी ने कहा कि कृषक बंधुओं के कल्याण और उन्हें सशक्त बनाने के प्रति प्रधानमंत्री के समर्पण और अथक प्रयासों से ही आज कृषि के क्षेत्र में भारत विश्व पटल पर नई पहचान बना रहा है।

ये भी पढिए : श्रीनगर में एक बार फिर सजने जा रही नाटकों की महफिल, 5 मार्च से राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का आयोजन..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X