देहरादून : पशुपालकों के लिए बड़ी खबर, सड़क पर घूमने वाले पालतू पशुओं को पहुंचाया जाएगा गोशाला..
Pet animals will sent to cow shelter : शहर की सड़कों पर घूम रहे पशुओं से हो रही दुर्घटनाओं से निजात दिलाने के लिए नगर निगम ऋषिकेश और पशुपालन विभाग की टीम मिलकर (DEPARTMENT OF ANIMAL HUSBANDRY) प्रदेश के सड़कों पर घूम रहे पालतू पशुओं को उठाकर ले जा रही। ऐसे पशुओं को देहरादून की एक गोशाला में शिफ्ट किया जा रहा है।
बता दे इनसे हो रही दुर्घटनाओं से निजात दिलाने के लिए कई बार नगर निगम की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास हुए। एक गोशाला को भी अधिकृत किया गया। कुछ दिनों तक उस गोशाला में पशुओं को शिफ्ट किया गया था, लेकिन करीब डेढ़ साल से से गोशाला में लावारिस पशुओं को नहीं भेजा जा रहा था। अब शासन की ओर से सड़कों पर घूम रहे लावारिस पशुओं को शिफ्ट करने के लिए पशुपालन विभाग को नोडल एजेंसी बनाया है।
ये भी पढिए : उत्तराखंडः पशुपालकों के लिए खुशखबरी, इस योजना के तहत फेडरेशन अब घर-घर आकर खरीदेगा गोबर..
दुधारू गाय को भी उठाकर गोशाला पहुंचाया जाएगा | Pet animals will sent to cow shelter
पशुपालन विभाग की ओर से बुधवार को नगर निगम क्षेत्र से चार पशुओं को नगर निगम की गाड़ी से देहरादून के शिमला बाईपास स्थित एक गोशाला में पहुंचाया गया। अन्य पशुओं को भी चिह्नित किया जा रहा है। इसके साथ ही पशुपालकों से मवेशियों को अपने घर पर ही खूंटे पर बांधने और कुत्तों को माउथ कवर लगाकर घुमाने के लिए अपील की जाएगी। पालतू जानवरों को उठाकर ले जाएगी टीम यदि सड़कों की दुधारू गाय भी मिलती है तो पशुपालन विभाग की टीम उसको उठाकर देहरादून स्थित गोशाला में पहुंचाएगी।
कोई पशुपालक संबंधित दुधारू गायों को अपना बताता है तो, जितने दिन गाय गोशाला में रहेगी उसका खर्च, नगर निगम की गाड़ी का खर्चा और अर्थदंड भी देना होगा। उसके बाद शपथपत्र देकर ही गाय संबंधित पशुपालक के सुपुर्द की जाएगी। पशुपालन विभाग की ओर से शहर क्षेत्र में सड़कों पर घूम रहे पशुओं को गोशाला में शिफ्ट किया जा रहा है। सड़क पर जो भी पालतू दुधारू गाय मिलेंगी उन्हें भी गोशाला में शिफ्ट किया जाएगा। आने वाले दिनों में शहर की सड़कों पर लावारिस पशु नजर नहीं आएंगे।
ये भी पढिए : प्रकृति के बीच बसा है ताली बुग्याल, यहां होती है पांडवों के अस्त्र-शस्त्रों की पाषाण रूप में पूजा..