पुरोला पर ओवैसी का ट्वीट- फिर जहर उगला.. पुरोला विवाद को बताया साजिश, बताया हिंसक..

0
AIMIM National President Asaduddin Owaisi. Hillvani News

AIMIM National President Asaduddin Owaisi. Hillvani News

उत्तरकाशी पुरोला में लव जिहाद विवाद के बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने फिर जहर उगला है। ओवैसी ने ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है कि उत्तराखंड में सोची समझी साजिश के तहत मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है। एआईएमआईएम राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैसी ने कहा कि झूठ की बुनियाद पर मुसलमानों को उनकी जान और माल से महरूम करने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है। उन्होंने इसके लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार भी ठहराया। इससे पहले पुरोला विवाद को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ट्विटर पर लिखा था कि भाजपा सरकार का काम है कि गुनहगारों को जेल भेजे और जल्द अमन कायम हो। वहां रह रहे लोगों को सुरक्षा प्रदान की जाए। वहां से पलायन कर गए लोगों को वापस बुलाने का इंतजाम किया जाए। भाजपा ने ओवैसी के समुदाय विशेष के पलायन पर दिए बयान पर कड़ा एतराज जताया था।

यह भी पढ़ेंः Horoscope Today 16 June 2023: सिंह समेत इन राशि वालों को मिलेगा शाम तक शुभ समाचार.. और आपको..

यह भी पढ़ेंः पहाड़ का राजा फल काफल.. स्वाद ही नहीं सेहत के लिए भी ‘संजीवनी’

हिंदुत्ववादियों को बताया हिंसक
ओवैसी ने आरोप लगाया कि “सबका साथ, सबका विकास” की लफ़्फ़ाज़ी एक तरफ़ और प्रधानमंत्री की चुप्पी दूसरी तरफ़। RSS के भागवत का कहना है कि ‘मुसलमान दुनिया में सबसे सुरक्षित भारत में हैं’। भागवत को उत्तरकाशी जाकर ये बात कहनी चाहिए। सच तो यही है कि भारत का मुसलमान हिंसक हिन्दुत्ववादियों के आतंक से अकेले जूझ रहा है।
पुरोला में नहीं हुई महापंचायत
ओवैसी ने ये बाद उस समय कही है जब उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने पुरोला में महापंचायत नहीं होने दी है। पुरोला में धारा 144 लगाई गई है। इससे पहले भी AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करके पुरोला में महापंचायत रोकने की मांग की थी। तब ओवैसी ने उत्तराखंड सरकार से उत्तरकाशी के पुरोला में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की थी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद पुरोला के लोगों और हिंदू संगठनों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की थी। वहीं उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में खूब फल फूल रहा नकली दवा का धंधा, धरातल पर स्थिति अत्यंत बुरी…

उत्तरकाशी के पुरोला में बीते दिन महापंचायत नहीं हुई है। दरअसल बुधवार को जब उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने पुरोला में धारा 144 लगाते हुए पुलिस का फ्लैग मार्च करवाया था तो तब महापंचायत भी स्थगित कर दी गई थी। वहीं पुरोला में तो शांति रही, लेकिन बड़कोट और नौगांव जैसे उत्तरकाशी के बड़े कस्बों में जोरदार धरना प्रदर्शन हुए। यमुना घाटी हिन्दू जागृति मंच के संयोजक केशव गिरि महाराज को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया। उनके साथ ही कई व्यापारियों ने भी गिरफ्तारी दी। हालांकि इन लोगों को बाद में छोड़ दिया गया। अब हिंदू संगठनों ने 25 जून को बड़कोट में महापंचायत करने की घोषणा की है।
पुरोला मामले में हाईकोर्ट ने क्या कहा…
पुरोला महापंचायत पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर बीते दिन नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने पुरोला महापंचायत पर टीवी डिबेट और सोशल मीडिया कैंपेन पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही नैनीताल हाईकोर्ट ने उत्तराखंड की धामी सरकार से तीन हफ्ते में जवाब तलब किया है।

यह भी पढ़ेंः डेंगू के डंक की दहशत: स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी, यहां मिले डेंगू के मरीज। रहें सतर्क..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X