उत्तराखंड में खूब फल फूल रहा नकली दवा का धंधा, धरातल पर स्थिति अत्यंत बुरी…

0
Counterfeit Medicine. Hillvani News

Counterfeit Medicine. Hillvani News

उत्तराखंड में नकली दवाओं का जाल लगातार फैलता जा रहा है। या यूं कहें कि नकली दवा के धंधेबाजों के लिए राज्य सॉफ्ट टारगेट बन गया है। यहां हर अंतराल बाद मामले पकड़े जा रहे हैं। खासकर रुड़की व आसपास के क्षेत्र में यह धंधा खूब फल फूल रहा है। इसमें संलिप्त लोग के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने एफआईआर भी दर्ज कराई, पर सबूतों के अभाव में वह छूट जा रहे हैं। जिसके बाद वह फिर इसी काम में लग जा रहे हैं। ऐसे में विभाग इन धंधेबाज का नेटवर्क तोड़ पाने में नाकाम रहा है। इसका एक बड़ा कारण संसाधनों का अभाव है।

यह भी पढ़ेंः उत्तरकाशीः पुरोला में हालात तनावपूर्ण, 3 मुख्य बाजार रहे बंद। प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की..

संसाधनों की बात छोड़िए अफसर और स्टाफ भी उंगलियों में गिनने लायक हैं। राज्य में नकली दवाओं को पकड़ने का जिम्मा जिस विभाग के पास है, वहां ड्रग इंस्पेक्टर व कर्मचारियों का भारी टोटा है। सरकार ने पूर्व में नए ढांचे को मंजूरी दी थी, पर अभी तक नई भर्ती नहीं हो पाई है। स्थिति ये है कि राज्य में जिलों की संख्या के बराबर भी ड्रग इंस्पेक्टर नहीं हैं। ऐसे में नशीली व नकली दवाओं की रोकथाम के लिए कार्ययोजना तमाम बनती हैं, लेकिन इस पर सही ढंग से अमल नहीं हो पाता।

यह भी पढ़ेंः बदरीनाथ धाम दर्शन कर लौट रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, मची चीख पुकार। 30 लोग थे बस में सवार..

फील्ड में केवल छह ही अधिकारी
वर्तमान में फील्ड में केवल छह ही अधिकारी हैं। वरिष्ठ औषधि निरीक्षक डा. सुधीर कुमार के पास सहायक औषधि नियंत्रक व लाइसेंसिंग अथॉरिटी गढ़वाल का प्रभार है। वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट के पास अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ का जिम्मा है। वहीं, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक चंद्र प्रकाश नेगी के पास भी उत्तरकाशी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग एवं चमोली का जिम्मा है। वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार देहरादून व ऊधमसिंहनगर देख रहे हैं। औषधि निरीक्षक अनिता भारती एवं मनेंद्र सिंह राणा के पास क्रमश: हरिद्वार एवं रुड़की की जिम्मेदारी है।

यह भी पढ़ेंः शिक्षा विभाग में इस भर्ती की चल रही तैयार, 955 पदों पर नियुक्ति की मिली मंजूरी..

औषधि निरीक्षक की स्थिति है खराब
कहने को 200 मेडिकल स्टोर व 50 फार्मा कंपनियों पर एक औषधि निरीक्षक का मानक है। राज्य में छह वरिष्ठ औषधि निरीक्षक व 33 औषधि निरीक्षक के पद स्वीकृत हैं। मुख्यालय, देहरादून, हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर में पांच-पांच, नैनीताल में तीन, पौड़ी में दो और बाकी जिलों में एक-एक औषधि निरीक्षक होना चाहिए। पर धरातल पर स्थिति अत्यंत बुरी है। ऐसे में नशीली व नकली दवा के धंधेबाजों के हौसले बुलंद हैं।

यह भी पढ़ेंः डेंगू के डंक की दहशत: स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी, यहां मिले डेंगू के मरीज। रहें सतर्क..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X