Oscar Award 2023: RRR के गाने ने रचा इतिहास, जानें कौन है ऑस्कर जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म..

0
Oscar Award 2023. Hillvani News

Oscar Award 2023: 95वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी से आज सुबह अच्छी खबर आई. इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह में फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने इतिहास रच दिया है. गाने को ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. जिस वक्त नाटू-नाटू गीत के लिए ऑस्कर का ऐलान हुआ उस वक्त पूरा ऑडिटोरियम झूम उठा. वहीं, भारतीय फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड जीत लिया है. इसे कार्तिकी गोंजाल्विस ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म के जरिए इंसान और जानवरों के बीच की बॉन्डिंग को दिखाया गया है। एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के सॉन्ग ‘नाटू-नाटू’ ने ऑस्कर 2023 में इतिहास रचने के बाद पूरे देश जश्न में डूब गया है. इस गाने को ऑस्कर अवॉर्ड 2023 के बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया था और इस लिस्ट में शामिल 15 गानों को हराकर ‘नाटू-नाटू’ ने बाजी मार ली. 

नाटू-नाटू’ के ऑस्कर जीतने पर खुशी से झूमी टीम
वहीं ‘नाटू-नाटू’ के ऑस्कर अवॉर्ड जीतने पर फिल्म की पूरी टीम फूली नहीं समा रही है. जूनियर एनटीआर, रामचरण और राजामौली ने ‘नाटू-नाटू’ के लिए अवॉर्ड की अनाउंसमेंट होते ही एक दूसरे को गले लगा लिया. इनके चेहरे पर इस अवॉर्ड की जीतने की खुशी देखते ही बन रही थी.  बता दें कि ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट होने वाला यह भारत का पहला गाना है. पिछले साल अमेरिका में फिल्म की रिलीज के बाद ‘आरआरआर’ सॉन्ग ‘नाटू-नाटू’ ग्लोबल सेंसेशन बन गया.
नाटू-नाटू’ सॉन्ग एमएम कीरावणी ने किया है कम्पोज
‘नाटू-नाटू’ सॉन्ग एमएम कीरावणी ने कम्पोज किया है और चंद्रबोस ने इसे लिखा है और इस गाने तो जूनियर एनटीआर और रामचरण पर फिल्माया गया है.  ये गाना हिंदी में “नाचो नाचो”, तमिल में “नट्टू कूथु” और कन्नड़ में “हल्ली नातु” के रूप में रिलीज किया गया था. इस गाने ने 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में भी अवॉर्ड जीता था। इससे पहले ‘नाटू-नाटू’ ने बेस्ट सॉन्ग  के लिए क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड भी जीता था.

‘आरआरआर’ दो क्रांतिकारियों की काल्पनिक कहानी है
फिल्म आरआर की बात करें तो ये सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर की लीड रोल वाली एक हिस्टोरिकल फैंटेसी फिल्म है. ‘ आरआरआर’ दो क्रांतिकारियों की काल्पनिक कहानी बताती है जो भारत में ब्रिटिश शासन के खिलाफ लड़ते हैं. राजामौली ने कहा था कि उन्होंने नाटू नाटू को एक “एक्शन सीक्वेंस” के रूप में देखा था. जिसमें दो स्वतंत्रता सेनानी एक ब्रिटिश अधिकारी को डांस के जरिये अपने घुटनों पर लाते हैं.
‘नाटू नाटू’ पर विदेशियों ने जमकर किया डांस
आपको बता दें कि ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में भी नाटू-नाटू गाने की पूरी धाक जमी हुई है। फिल्म की पूरी टीम के साथ विदेशियों ने भी इस गाने पर स्टेज पर परफॉर्म किया है। बता दें कि एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी RRR के गाने ‘नाटू नाटू’ की परफॉर्मेंस को ऑस्कर अवॉर्ड्स में स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला। दीपिका पादुकोण बतौर प्रिजेंटर स्टेज पर आईं। एक्ट्रेस ने जैसे ही ‘नाटू नाटू’ का जिक्र किया, तो ऑडिटोरियम में जबरदस्त शोर गूंज उठा।

आजादी का गीत है नाटू नाटू
बता दें कि ‘नाटू-नाटू’ गाना अपने आप में इस फ़िल्म का ही एक अक़्स है। RRR फिल्म में आजादी की लड़ाई के दो नाटू योद्धा, ताकतवर ब्रिटिश साम्राज्य से टकरा जाते हैं। ये गाना असल में आजादी का गीत है जिसमें एक कमजोर कौम नाचते-नाचते, अपने को अजेय समझने का गुरूर रखने वाली विदेशी ताकत को शिकस्त दे देती है। इस फिल्म की कहानी भी ऐतिहासिक है इसलिए फिल्म की भारत में जबरदस्त कामयाबी और अब ऑस्कर में इसके गाने के इतिहास रचने पर कोई हैरानी नहीं होती।
द एलिफेंट व्हिस्परर्स को मिला ऑस्कर
भारत के लिए ये एक ऐतिहासिक पल है. द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने 95वें अकादमी पुरस्कारों बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का पुरस्कार अपने नाम कर लिया है. इस डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का निर्देशन कार्तिकी गोंजाल्विस ने किया है, जबकि गुनीत मोंगा इसकी निर्माता हैं. बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म में द एलिफेंट व्हिस्परर्स के साथ हॉलआउट, द मार्था मिशेल इफेक्ट, स्ट्रेंजर एट द गेट, और हाउ डू यू मेज़र ए ईयर थे? नॉमिनेट थीं, लेकिन द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने जीत हासिल की है. खास बात यह है कि द एलिफेंट व्हिस्परर्स इस श्रेणी में ऑस्कर जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म है और इसके बाद नामांकित होने वाली तीसरी फिल्म है. 

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X