सतत विकास लक्ष्यों से संबंधित प्रशिक्षण का हो रहा आयोजन, प्रशिक्षुओं को दिए गए प्रमाण पत्र..

0

पंचायती राज विभाग उत्तराखंड सरकार द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों का एवं विकासखंड और ग्राम स्तरीय रेखीय विभाग के कर्मियों का सतत विकास लक्ष्यों का स्थानीयकरण विषय को लेकर प्रशिक्षण कार्यशाला में आज न्याय पंचायत बाज़ीरा के प्रथम बैच लुठियाग, त्यूँखर, बुढ़ना, पालाकुराली, उच्छना, उरोली, गौर्ती, घरड़ा, मखेत, कोटी, धनकुराली के वार्ड सदस्य, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने द्वितिय दिवस में पहुंच कर प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण के उपरांत पंचायतीराज विभाग द्वारा सभी प्रशिक्षु को प्रमाण पत्र भी बांटे गए। पंचायती राज विभाग उत्तराखंड द्वारा आयोजित प्रशिक्षण जखोली विकासखंड के सभागार में आयोजित हो रही है। कल से न्याय पंचायत बाज़ीरा के द्वितिय बैच का दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ होगा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: नर्सिंग पदों के 1564 पदों पर चयन का रास्ता साफ, प्रदेश में 2011 के बाद होगी भर्ती..

प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरुआत करते हुए मास्टर ट्रेनर सुदर्शन सिंह कैंतुरा ने वार्ड सदस्य, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सतत विकास लक्ष्यों के 9 थीम और 17 गोल के बारे में जानकारी दी। खंड विकास अधिकारी सूर्यप्रकाश शाह के द्वारा भी वार्ड सदस्य, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से प्रशिक्षण की 9 थीमों पर चर्चा हुई। वहीं सहायक बाल विकास अधिकारी हिमांशु बडोला ने “महिला हितैषी गांव” और “बाल हितैषी गांव” पर वार्ड सदस्य, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को विस्तृत जानकारी दी। वहीं मास्टर ट्रेनर सोहन मेहरा ने अलग अलग थीमों पर सभी से विस्तृत चर्चा की व उनकी उपयोगिता बताई। मास्टर ट्रेनर जयदीप मेहरा ने ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर जानकारी दी। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने खंड विकास अधिकारी और सहायक बाल विकास अधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत भी किया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: महिलाओं का 30 फीसदी क्षैतिज आरक्षण विधेयक सहित ये विधेयक भेजे गए राजभवन। मंजूरी मिलते ही बन जाएगा कानून..

आज प्रशिक्षण कार्यशाला की समाप्ति के उपरांत खंड विकास अधिकारी सूर्यप्रकाश शाह और सहायक विकास अधिकारी हिमांशु बडोला ने प्रशिक्षण में पहुंचे वार्ड सदस्य, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिए। वहीं कल 8 और 9 दिसंबर को न्याय पंचायत बाज़ीरा के द्वितीय बैच का प्रशिक्षण शुरू होगा। जिसमें बजीरा, जखोली, देवल, ललूड़ी, मयाली, जाखणी, सकलाना, लौंगा, बरसीर, कोठियाड़ा, बच्चवाड़, कपणियां के गांव शामिल होंगे। पंचायतीराज की सतत विकास लक्ष्यों पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला विकासखण्ड जखोली में 9 दिसंबर तक व तत्पश्चात अन्य न्यायपंचायतों में 29 दिसंबर तक निर्धारित है। प्रशिक्षण कार्यशाला में एडीओ पंचायत दीपप्रकाश किमोठी, खंड विकास अधिकारी सूर्यप्रकाश शाह, सहायक बाल विकास अधिकारी हिमांशु बडोला, मास्टर ट्रेनर सोहन मेहरा, सुदर्शन कैंतुरा और जयदीप मेहरा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: गेस्ट टीचरों के 929 पदों पर होगी जल्द नियुक्ति, शासनादेश जारी..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X