उत्तराखंड में वन यूनिवर्सिटी-वन रिसर्च लागू होगा, उच्च शिक्षा में शामिल होगी संस्कृत..

Governor Lieutenant General Gurmeet Singh. Hillvani News
राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने कहा कि प्रदेश में संचालित हो रहे विश्वविद्यालयों में वन यूनिवर्सिटी-वन रिसर्च को लागू किया जाएगा। विश्वविद्यालयों को वहां होने वाले शोध कार्यों में से कम से कम एक ऐसा शोध करने के लिए प्रेरित किया जाएगा, जो राज्य की जनता के हितों पर केंद्रित हो। राज्यपाल पद पर ले. जनरल गुरमीत सिंह शुक्रवार को दो साल का कार्यकाल पूरा करने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः RBI में असिस्टेंट के पदों पर निकली भर्ती, जानिए कब से कर सकेंगे आवेदन। पढ़ें डिटेल्स..
राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालयों में राज्य की आवश्यकता पर आधारित शोध कार्यों से राज्य के लोगों का जीवन सरल और सुविधाजनक बनाने में सहयोग मिलेगा। शोध छात्रों को इसके लिए प्रेरित किया जाएगा। इस संबंध में सभी कुलपतियों की बैठक में निर्देश दिए जाएंगे। यह बैठक जल्द होगी। देवभूमि में संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए उच्च शिक्षा में शामिल करने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है। इस संबंध में भी कुलपतियों से बातचीत की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः डेंगू का कहर.. कौन जिम्मेदार? जनता ने किसे ठहराया कसूरवार? कांग्रेस का सर्वे वाला प्रहार..