उत्तराखंडः यहां 17 भवन स्वामियों को 30 दिनों में जमीन खाली करने का नोटिस, कब्जाधारियों में हड़कंप..

0
Uttarakhand-Notice-Hillvani-News

Uttarakhand-Notice-Hillvani-News

मसूरी के पास झड़ीपानी में रेलवे की भूमि पर बने अवैध 17 भवनों के स्वामियों को रेलवे की टीम ने 30 दिनों में भवन खाली करने का नोटिस दिया है, जिससे कब्जाधारियों में हड़कंप की स्थिति है। वहीं, टीम ने दूसरे दिन भी रेलवे की भूमि से अवैध कब्जे हटाए। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल प्रशासन की टीम ने ओकग्रोव स्कूल झड़ीपानी स्थित रेलवे की भूमि पर बनाया गया आधा किलोमीटर लंबा पुस्ता जेसीबी से ध्वस्त करवाया। भूमि कब्जामुक्त करने के बाद रेलवे ने वहां अपने नाम का बोर्ड लगा दिया है। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के अधिकारी दिनभर मौके पर मौजूद रहे। अतिक्रमण हटाने गई टीम ने रेलवे की भूमि पर बनाई गई सड़क पर भी गहरे गड्ढे कर दिए हैं, ताकि कोई आवागमन न कर पाए। एहतियात के तौर पर मौके पर रेलवे पुलिस बल तैनात किया गया।

यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी का उत्तराखंड दौरा, भगवान केदारनाथ के कर सकते हैं दर्शन..

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि रेलवे की भूमि पर अवैध रूप से बने भवन 30 दिनों में खाली नहीं हुए तो रेलवे प्रशासन जबरन भूमि से कब्जा हटाएगा। कार्रवाई के दौरान जो खर्च आएगा वह कब्जाधारियों से वसूला जाएगा। बतादें कि झड़ीपानी में रेलवे की भूमि पर पहाड़ काटकर सड़क बनाई गई है। इसके लिए बाकायदा पुस्ता निर्माण भी किया गया। जबकि यह आरक्षित वन भूमि है, जहां पर न तो पेड़ काटे जा सकते हैं और न ही कोई खनन कार्य किया जा सकता है। वन विभाग ने मामले में इतने दिनों तक कार्रवाई क्यों नहीं की। यह विभाग की भूमिका का संदेह के दायरे में खड़ा करती है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रेलवे की यहां पर 317 एकड़ भूमि है, जिसका सीमांकन करवाया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः मुख्य सचिव ने जोशीमठ में आपदा जोखिम न्यूनीकरण से सम्बन्धित होने वाले कार्यों के सम्बन्ध में बैठक ली..

5/5 - (1 vote)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X