लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी का उत्तराखंड दौरा, भगवान केदारनाथ के कर सकते हैं दर्शन..

0
Chief Minister Yogi Adityanath's visit to Uttarakhand Hillvani News

Chief Minister Yogi Adityanath's visit to Uttarakhand Hillvani News

देश में लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज होने लगी है। वहीं उत्तराखंड में भी चुनाव के मद्देनजर अब राजनेताओं को जमावड़ा लगने वाला है। सात अक्टूबर को उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के अहम चेहरे इकट्ठा होंगे। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी देवभूमि के दौरे पर होंगे। सात अक्टूबर को उत्तराखंड में मध्य क्षेत्रीय परिषद की होने वाली बैठक में उतरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी भी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ेंः मुख्य सचिव ने जोशीमठ में आपदा जोखिम न्यूनीकरण से सम्बन्धित होने वाले कार्यों के सम्बन्ध में बैठक ली..

मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माना जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ इसी दिन बाबा केदारनाथ के दर्शनों के लिए केदारनाथ धाम भी पहुंच सकते हैं। यद्यपि, अभी उनके केदारनाथ दौरे के कार्यक्रम की विधिवत पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, योगी के संभावित दौरे को देखते हुए व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं। मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक सात अक्टूबर को नरेंद्रनगर में होनी है।

यह भी पढ़ेंः पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी में बेहतर प्रशिक्षण से राज्य में बढ़ेगें रोजगार के अवसर -मुख्यमंत्री धामी

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X