अजब गजबः उत्तराखंड में फर्जी प्रमाण पत्र से नेपाली व्यक्ति बन गया सभासद..

0
Uttarakhand-Politician-Hillvani-News

Uttarakhand-Politician-Hillvani-News

अनुसूचित जाति का फर्जी जाति प्रमाणपत्र लगाकर एक नेपाली व्यक्ति बेड़गांव ग्राम पंचायत में सभासद (वार्ड मेंबर) बन गया। ग्राम प्रधान की शिकायत पर जब नायब तहसीलदार ने प्रमाणपत्र की जांच की तो वह फर्जी निकला। साथ ही इबटसन बंदोबस्त की नकल भी नहीं जमा थी। तहसीलदार ने जाति प्रमाणपत्र को निरस्त कर दिया। पंचायतीराज विभाग ने एसडीएम सदर से उक्त व्यक्ति सदस्यता निरस्त करने को संस्तुति की है।

यह भी पढ़ेंः सड़क किनारे पोल से जा टकराई स्कूटी, एक युवक की मौत दो घायल..

ब्लॉक कल्जीखाल के ग्राम पंचायत बेड़गांव के तत्कालीन ग्राम प्रधान प्रमोद रावत (वर्तमान में निलंबित) ने अक्तूबर 2021 में तत्कालीन डीएम को एक शिकायती पत्र सौंपा था जिसमें एक सभासद के नेपाली मूल के होने की शिकायत की थी। कार्रवाई नहीं होने पर अप्रैल 2023 में प्रधान ने फिर से डीएम डॉ. आशीष चौहान से कार्रवाई की मांग की। डीएम ने मामले की जांच नायब तहसीलदार को सौंप दी। जांच में मिला कि बेड़गांव में 1950-60 के दशक में नेपाली मूल एक व्यक्ति बीर बहादुर आया।

यह भी पढ़ेंः Government Job: यहां करें अप्लाई, फिर शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया। अगर चाहिए 1 लाख 36 हजार रुपये महीने की सैलरी..

जिसे 1977 में एक आवासीय परियोजना के लिए भूमि का पट्टा आवंटित हुआ था। वीर बहादुर ने तहसील सतपुली के एक गांव की युवती से विवाह कर लिया था, जिसके बाद से उसके परिवार के सदस्यों का नाम परिवार रजिस्टर में भी दर्ज हो गया था। वह तब से निरंतर सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहा है। वीर बहादुर ने बेटे चंद्रमोहन का वर्ष 2012 में अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र भी बनवाया था। वर्ष 2019 के त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में चंद्रमोहन बेड़गांव पंचायत में अनुसूचित जाति आरक्षित सीट से निर्विरोध सभासद बन गया।

यह भी पढ़ेंः Golden Job Opportunity: 10वीं, 12वीं और स्नातक पास युवाओं के लिए खुशखबरी। 1899 पदों पर होगी भर्ती, वेतन होगा 81 हजार..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X