हल्द्वानी : मेंहदी कार्यक्रम में पड़ोसी का दूल्हे के जीजा पर खुखरी से हमला, दो लोग घायल..

0
Neighbor attacks groom's brother-in-law

Neighbor attacks groom’s brother-in-law : हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में मेंहदी के कार्यक्रम के दौरान दूल्हे के जीजा का पड़ोसी से विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ गया कि पड़ोसी ने दूल्हे के जीजा पर धारदार खुखरी से हमला कर घायल कर दिया, गंभीर हालत में दूल्हे के जीजा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. मामला का बताया जा रहा है। घटना में एक अन्य भी घायल हो गया। मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढिए : कुमाऊं विश्वविद्यालय की लापरवाही, छात्रा को बिना BA पास किए करा दिया MA..

पड़ोसी द्वारा खड़ी गाड़ियों को गिराने की कोशिश की गई | Neighbor attacks groom’s brother-in-law

वहीं कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले आशीष ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा है कि बीती रात उसके साले की शादी का मेहंदी कार्यक्रम चल रहा था। उसी समय साले के पड़ोसी के घर के बाहर गाड़ियां खड़ी थी, जहां पड़ोसी द्वारा खड़ी गाड़ियों को गिराने की कोशिश की गई, रोकने पर पड़ोसी गाली-गलौज करने लगा। इस दौरान महिलाओं ने भी उसको रोकने की कोशिश की तो महिलाओं से गाली-गलौज करने लगा। पड़ोसी को समझाने का प्रयास किया तो वो खुखरी निकाल लाया।

घटना में खुखरी लगने से एक और घायल हो गया | Neighbor attacks groom’s brother-in-law

वह कुछ समझ पाते इससे पहले ही उसने हमला कर उसे घायल कर दिया। बीच-बचाव में आए एक अन्य मेहमान भी घटना में खुखरी लगने से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढिए : श्रीनगर गढ़वाल में 19वीं अंतर्जनपदीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता शुरू, फायरिंग रेंज के लिए 50 नाली भूमि का चयन : एसएसपी..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X