उत्तराखंड : नैनीताल हाईकोर्ट ने बड़ी संख्या में किए जजों के तबादला..

Nainital High Court transfers judges
Nainital High Court transfers judges : नैनीताल हाईकोर्ट ने नोटिफिकेशन जारी कर बड़ी संख्या में जजों की तबादला सूची जारी की है। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश के निर्देश पर निलंबित जिला जज अनुज संघल को बहाल करते हुए उन्हें चंपावत का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। जज संघल पर हाईकोर्ट का रजिस्ट्रार जनरल रहते एक कर्मचारी का उत्पीड़न करने का आरोप था। इसके अलावा हाईकोर्ट ने मंगलवार को बड़े स्तर पर उच्च न्यायिक सेवा और अन्य विधिक अधिकारियों के स्थानान्तरण किये हैं।
कहकशा खान बनी हाईकोर्ट का नया रजिस्ट्रार विजिलेंस | Nainital High Court transfers judges
किए गए तबादले में कहकशा खान को उत्तराखंड हाईकोर्ट का नया रजिस्ट्रार विजिलेंस बनाया गया है। इसके अलावा कई जिलों में भी जिला एवं सत्र न्यायाधीशों के तबादले किए गए हैं। स्कंद कुमार त्यागी जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरिद्वार का तबादला ऊधमसिंह नगर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर हुआ है।
फूड सेफ्टी अपील ट्रिब्यूनल हल्द्वानी के प्रशांत जोशी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरिद्वार बनाया गया है। प्रेम सिंह खिमाल जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऊधमसिंह नगर को जिला एवं सत्र न्यायाधीश देहरादून बनाया गया है। अटैचमेंट पर चल रहे अनुज कुमार संगल को जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंपावत की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मनोज गर्ब्याल प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश देहरादून को हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार ज्यूडीशियल बनाया गया है। विनोद कुमार प्रथम एडिशनल जिला एवं सत्र न्यायाधीश काशीपुर को एडिशनल जिला एवं सत्र न्यायाधीश चमोली बनाया गया है।
ये भी पढ़िए : डीएम ने केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग में अवैध रूप से बनाए गए दुकानों को हटाने के दिए निर्देश..
धीरेंद्र भट्ट एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट हल्द्वानी बनाया गया | Nainital High Court transfers judges
इसी तरह अनिता गुंज्याल सिविल जज सीनियर डिवीजन कोटद्वार का तबादला कर उन्हें चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ऊधमसिंह नगर बनाया गया है। लक्ष्मण सिंह चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट देहरादून को चीफ ज्यूडिशियल पौड़ी गढ़वाल बनाया गया है। धीरेंद्र भट्ट एडिशनल फैमली जज देहरादून को एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट हल्द्वानी बनाया गया है। संदीप कुमार ज्वाइंट डायरेक्टर उत्तराखंड ज्यूडिशियल एंड लीगल एकेडमी भवाली को सिविल जज सीनियर डिविजन हरिद्वार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ये भी पढ़िए : श्रीनगर : बेस चिकित्सालय में शुरू होने जा रही यूरोलॉजी की ओपीडी, गढ़वाल क्षेत्र के मरीजों को मिलेगा लाभ..