मेरा बुथ सबसे मजबूत, बुथ जीतों चुनाव जीतों। पार्टी के नारों और जयकारों के साथ कार्यक्रम का हुआ समापन..

0
Hillvani-Bjp-Uttarkashi

उत्तरकाशी: सभी पार्टियां विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जुटी हैं जनप्रतिनिधियों सहित बुथ क्षेत्र में कार्यक्रम चला रहीं हैं। वहीं बुथ सत्यापन कार्यक्रम के तहत आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला संयोजक जगमोहन रावत ने शक्ति केन्द्र गंगनानी के तहत भुक्की, सांलग, हूर्री में बुथ सत्यापन दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ कर कार्यकर्ताओं को पार्टी के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को विस्तृत रुप से रखा और पार्टी के बुथ कार्यकर्ताओं को बुथ जीतों सीट जीतों का मुलमंत्र दिया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में आयोजित होगा पहली बार मांगल मेला, मांगल और खुदेड़ गीतों के संरक्षण की शानदार पहल..

वहीं पार्टी के नारों और जयकारों के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान मण्डल महामंत्री मनोजेंद्र रावत, शक्ति केन्द्र संयोजक गगनानी विनोद नेगी, बुथ अध्यक्ष सालग राजेश राणा, बुथ अध्यक्ष भुक्की नागेन्द्र पंवार, वरिष्ठ कार्यकर्ता दशरथ सिंह, हरिकृष्ण सिहं, केदार सिंह रावत, विरेन्द्र नेगी, अरुण रावत, आनन्द  सिंह, जयप्रकाश राणा, दीपक कुमार, भारत रमोला, विजेन्द्र सिहं, प्रेम सिंह आदि अन्य देवतुल्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: चुनाव 2022: यूकेडी ने सबसे पहले 16 प्रत्याशियों की सूची की जारी, देखें लिस्ट..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X