चुनाव 2022: यूकेडी ने सबसे पहले 16 प्रत्याशियों की सूची की जारी, देखें लिस्ट..

0

उत्तराखंड: विधानसभा चुनाव 2022 के लिये उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा पहली सूची जारी कर दी है। केन्द्रीय कार्यलय में एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता में दल के केन्द्रीय अध्यक्ष काशीसिंह ऐरी जी ने 16 प्रत्यशियों की सूची जारी की है। उन्होंने बताया कि उक्रांद पूरी तैयारी के साथ 2022 के चुनाव में जा रहा है इसीलिए यह सूची जारी की गयी है और अब दल के प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत अपने अपने चुनाव क्षेत्रों में लगाएंगे। उक्रांद जनता के समक्ष प्रमुख मुद्दों भूक़ानून, राजधानी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार पर मुखर होकर अपना प्रचार केन्द्रित करेगी। 16 विधानसभा सीटों पर उत्तराखंड क्रांति दल ने लिस्ट जारी की है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में आयोजित होगा पहली बार मांगल मेला, मांगल और खुदेड़ गीतों के संरक्षण की शानदार पहल..

जिसमें देवप्रयाग से दिवाकर भट्ट, द्वाराहाट से पुष्पेश त्रिपाठी, श्रीनगर से मोहन काला, धनोल्टी से उषा पवार, लैंसडाउन से एपी जुयाल, अल्मोड़ा से भानु प्रकाश जोशी, काशीपुर से मनोज डोबरियाल ,यमकेश्वर से शांति प्रसादभट्ट, केदारनाथ से गजपाल सिंह रावत, रायपुर से अनिल डोभाल, देहरादून कैंट से अनिरुद्ध काला, चौबट्टाखाल से वीरेंद्र सिंह रावत, टिहरी से उर्मिला महर सिलकोटी, किच्छा से जीवन सिंह नेगी और डोईवाला से शिवप्रसाद सेमवाल, ऋषिकेश से मोहन सिंह के नाम शामिल है। केन्द्रीय प्रवक्ता विजय कुमार बौड़ाई ने बताया कि प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट भी बहुत जल्दी जारी कर दी जाएगी। उक्रांद ने पहले अपना घोषणा पत्र जारी किया और अब 2022 की लिए प्रत्याशियों की पहली सूची भी जारी कर दी है।

यह भी पढ़ें: हड़कंप: यहां एक व्यक्ति की पत्‍थर से की गई निर्मम हत्‍या, क्षेत्र में फैली सनसनी..

केन्द्रीय प्रवक्ता विजय कुमार बौड़ाई ने बताया कि संगठन में देवेंद्र चमोली को दल का महामंत्री बनाया गया है। बौड़ाई ने बताया कि जौनसार चकराता विधानसभा क्षेत्र से युवा नेता टीकम राठौर ने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ दल की सदस्यता ग्रहण की। आज की प्रेस वार्ता में दल के पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक दिवाकर भट्ट, त्रिवेंद्र पंवार, बीडी रतूड़ी, पुष्पेश त्रिपाठी जी, हरीश पाठक, सुरेंद्र कुकरेती, ए पी जुयाल, किशन मेहता ,केन्द्रीय चुनाव प्रभारी ललित बिष्ट , जय प्रकाश उपाध्याय, सुनील ध्यानी, बहादुर सिंह रावत, प्रमिला रावत, राजेश्वरी रावत, राजेंद्र बिष्ट, कुंवर प्रताप उत्तम सिंह रावत, अशोक नेगी, महावीर रावत, बिपिन रावत विजेंद्र रावत, दीपक रावत, गणेश कला, एस एन बिष्ट, किरण रावत, प्रीति थपलियाल, मीनाक्षी घिल्डियाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: विजय संकल्प यात्रा के समापन की तैयारियों को लेकर बैठक, कार्यक्रम में बतौर अतिथि पहुंचेंगे राजनाथ सिंह..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X