पांचवें दिन भी नहीं खुला रूद्रप्रयाग-चोपता-पोखरी मोटर मार्ग, कई गांव के ग्रामीण परेशान..
रूद्रप्रयाग-चोपता-पोखरी मोटर मार्ग पर पांचवें दिन भी यातायात बाधित रहा। लोक निर्माण विभाग द्वारा यातायात बहाल करने के प्रयास तो किये जा रहे हैं मगर मलबे के साथ भारी बोल्डरों के जेसीबी मशीन में गिरने का भय होने से मलबा व बडे़ बोल्डरों को हटाने में बाधा पहुंच रही है साथ ही कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से पत्थरों की अवैध सप्लाई करने से भी यातायात सुचारू करने में बाधा पहुंच रही है। बता दें कि विगत पांच दिन पूर्व रविवार को तल्ला नागपुर क्षेत्र में मूसलाधार बारिश होने से लोक निर्माण विभाग के रुद्रप्रयाग-चोपता-पोखरी मोटर मार्ग पर बजूण बैण्ड के निकट भारी मलबा तथा बोल्डरों के आने से यातायात बाधित हो गया था।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः जागड़ा पर्व पर चार विकासखंडों के स्कूलों में 18 सितंबर को रहेगा अवकाश..
मोटर मार्ग पर यातायात बाधित होने से खडपतियाखाल, घिमतोली व दशज्यूला क्षेत्र के दर्जनों गांवों के कई सैकड़ों ग्रामीणों को पैदल चलकर चोपता सम्पर्क करना पड़ रहा है। मोटर मार्ग पर यातायात बाधित होने से कार्तिक स्वामी तीर्थ सहित तल्ला नागपुर क्षेत्र का तीर्थाटन, पर्यटन व्यवसाय खासा प्रभावित हो गया है तथा पोखरी व हापला घाटी के दर्जनों मालवाहक वाहन बजूण बैण्ड में फसे हुए हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा मोटर मार्ग से मलबा हटाने के प्रयास तो किये जा रहे मगर मलबे के साथ भारी बोल्डरों के गिरने से यातायात बहाल करने में बाधा पहुंच रही है साथ ही कुछ लोगों द्वारा मलबे में आये भारी बोल्डरों की अवैध रूप से सप्लाई करने के कारण भी मलबा व बोल्डरों को हटाने में बाधा पहुंच रही है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा.. नदी में वाहन गिरने से तीन लोगों की मौत, तीन घायल..
पूर्व प्रधान महेन्द्र नेगी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा लगातार यातायात बहाल के प्रयास तो किये जा रहे हैं मगर कुछ लोगों द्वारा मलबे के साथ आये भारी बोल्डरों से निकलने वाले पत्थरों की अवैध सप्लाई करने से यातायात बहाल करने में बाधा पहुंच रही है। उन्होंने बताया कि यदि समय रहते मोटर मार्ग पर यातायात बहाल नहीं किया गया तो क्षेत्र का तीर्थाटन, पर्यटन व्यवसाय खासा प्रभावित होने के साथ कई क्षेत्रों में खाद्यान्न व रसोई गैस का संकट गहरा सकता है। वहीं दूसरी ओर लोक निर्माण विभाग रूद्रप्रयाग के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि मलबे के साथ भारी बोल्डरों के आने से मलबा हटाने में भारी परेशानी हो रही है तथा विभाग द्वारा शीध्र यातायात बहाल करने के प्रयास लगातार किये जा रहे है।
यह भी पढ़ेंः 17 सितंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा जागर संरक्षण दिवस, विभिन्न विधाओं में पारंगत विभूतियों का होगा सम्मान..