उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र 5 सितंबर से होगा शुरू, अनुपूरक बजट होगा पेश..
उत्तराखंड विधानसभा (Uttarakhand Assembly) का मानसून सत्र 5 से 8 सितंबर तक देहरादून (Dehradun) में होगा। इस सत्र में सरकार की ओर से अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा। बता दें कि विधायी विभाग का छह सितंबर से 12 सितंबर के बीच विधानसभा सत्र आहूत करने का प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष रखा गया। इस पर विमर्श करने के बाद 5 सितंबर से ही मानसून सत्र बुलाने का फैसला लिया गया है। संसदीय कार्य एवं विधायी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सत्र आहूत होने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी में हुआ था। आगामी सत्र देहरादून विधानसभा में होगा। उन्होंने कहा कि सत्र आठ सितंबर तक आहूत होगा।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः रिश्वत लेते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी गिरफ्तार, घसीटकर ले गई विजिलेंस की टीम..
आपको बता दें कि ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मार्च में बजट सत्र हुआ था। उसके बाद अभी तक विधानसभा का सत्र नहीं बुलाया गया है। वैसे तो छह माह के भीतर सत्र अवश्य आहूत होना चाहिए। पिछला सत्र आहूत हुए छह माह का समय होने जा रहा। बीते मार्च महीने में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने वित्तीय साल 2023-24 के लिए 77407.08 करोड़ का बजट पेश किया था। बजट में किसानों, पूर्व सैनिकों, युवाओं, महिलाओं, उद्यमियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और छात्रों का विशेष ध्यान रखा गया था।
यह भी पढ़ेंः National Film Awards: जानें कौन-कौन सी श्रेणी में किसने जीता राष्ट्रीय पुरस्कार..